प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चावंडिया में साफ सफाई कर किया श्रमदान 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चावंडिया में साफ सफाई कर किया श्रमदान 

जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावंडिया में एसयूपीडब्ल्यू कार्य के तहत कक्षा नवमी और दशमी के छात्र छात्राओं द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चावंडिया में साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। विद्यालय के एसयूपीडब्ल्यू प्रभारी रामप्रसाद गुर्जर ने बताया  की 5 दिन तक चलने वाले इस कैंप में विद्यार्थी विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से श्रमदान करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों में सामाजिक सरोकार में योगदान के प्रति भावना का विकास होता है। जिससे राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है। पीएचसी चावंडिया प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में पूर्ण योगदान देना चाहिए। सप्ताह में कम से कम एक दिन अवश्य श्रमदान करना चाहिए। पीएचसी प्रभारी ने सभी बच्चों को अल्पाहार भी करवाया। इस मौके पर एलटी नंदलाल भागवानी, पंचायत सहायक लेखराज मीणा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।