चाकसू में विशाल रक्तदान शिविर में 150 युनिट रक्त संग्रहण किया
जयपुर टाइम्स
चाकसू:- (निस.)चाकसू कस्बे की एक निजी कॉलेज परिसर में मानवता फाउंडेशन मानव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ रविन्द्र नारोलिया ने कहां की सोसल मीडिया सहित अन्य व संसाधनो से लगातार रक्तदान शिविर के लिए रक्तदाताओं को रक्तदान में बढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर में जयपुरिया अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम द्वारा चाकसू में रक्तदान शिविर में 150 युनिट रक्त संग्रहण किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस शिविर में बीसीएमओ डॉ सौम्य पंडित, अस्पताल उपनिदेशक डॉ ऋतुराज मीणा, डॉ सुषमा अटल, डॉ विनोद नारोलिया, डॉ आर सांवरिया, सोनू मंडावरिया, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।