पार्षद मुकेश शर्मा काका का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाया
जयपुर: जयपुर ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 71 के पार्षद मुकेश शर्मा काका का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूरभाष पर बधाई देकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मांगियावास, गोल्यावास और अविका टावर सहित कई स्थानों पर पार्षद मुकेश शर्मा का शॉल, मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया तथा केक काटा गया।
पार्षद मुकेश शर्मा काका ने इस अवसर पर वार्ड के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और प्राथमिकता के साथ सभी आवश्यक कार्य करवाए जाएंगे।
अविका टावर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, पैंथर ग्रुप के निदेशक मुकेश शर्मा, भाजपा युवा नेता मंगल खरबास, रॉयल क्रिस्टल रिजॉर्ट के निदेशक रवि शर्मा, श्री स्वास्तिक परिवार के सचिव सीताराम शर्मा और अध्यक्ष सुशील शर्मा ने पार्षद काका का अभिनंदन किया। इसी प्रकार, मांग्यावास में विप्र फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष नरेंद्र हर्ष, वृत्त अधिकारी सुरेंद्र राणावत, पूर्व मीडिया सेल प्रभारी लोकेश जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र खरबास और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद काका के जन्मदिन का केक काटा गया और कार्यकर्ताओं ने उन्हें विकास कार्यों के प्रति उनके योगदान के लिए सराहा।