जल्द पूरा होगा रोड मार्ग से 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली पहुंचने का सपना पूरा

जयपुर से बांदीकुई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर अक्टूबर से ट्रैफिक शुरू होने की उम्मीद है। इस बाइपास का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, सितंबर के अंत तक पूरा काम संपन्न हो जाएगा और अक्टूबर के अंत तक इसे ट्रैफिक संचालन के लिए खोल दिया जाएगा।
इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से जयपुर-दिल्ली के बीच सफर साढ़े तीन घंटे का हो जाएगा। वर्तमान में दौसा होते हुए दिल्ली जाने में चार से साढ़े चार घंटे का समय लगता है, जो इस नए एक्सप्रेस-वे से घटकर सिर्फ साढ़े तीन घंटे रह जाएगा।
एक्सप्रेस-वे का काम जयपुर की सीमा पर पालड़ी मीणा (जयपुर) के पास 250 से ज्यादा स्ट्रक्चरों के कारण रुका हुआ था। बुधवार को जयपुर जिला प्रशासन ने इन सभी स्ट्रक्चरों को शांतिपूर्ण तरीके से हटाकर जमीन को खाली करवा दिया। इसमें दुकानें, मकान और अन्य संरचनाएँ शामिल थीं।
जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर बगराना गांव में अवाप्त भूमि पर बने इन 250 से ज्यादा संरचनाओं को हटाने का काम पूरा हो गया है और जमीन एनएचएआई को सौंप दी गई है। जिन लोगों के स्ट्रक्चर हटाए गए हैं, उन्हें 14.54 करोड़ से ज्यादा राशि का नकद मुआवजा जारी किया गया है।