जलदाय विभाग का नया फरमान अब होगी इन लोगो पर कार्यवाही

जलदाय विभाग का  नया फरमान अब होगी इन लोगो पर कार्यवाही


   अब घरेलू सप्लाई के पानी का दुरुपयोग करने पर  विभाग  इन लोगो पर कार्रवाई करेगा।इस फरमान के अनुसार  पीने के पानी का इस्तेमाल मकान मालिक अब घरेलू उपयोग के अलावा अन्य किसी काम में करेगा तो उस पर कार्यवाही होगी । घरों में सप्लाई होने वाले पानी का उपयोग गाड़ी धोने, बिल्डिंग निर्माण, मैरिज गार्डन और कॉमर्शियल में करने पर उसके खिलाफ कार्यवाही होगी !

 यदि घर के अंदर अगर पानी नलों से लीकेज हो रहा है तो  मकान मालिक की भी  जिम्मेदारी तय  होगी। यज्ञ नल में पानी लीकेज पाया जाता  तो उन्हें 1 हजार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके बाद भी पानी की बर्बादी नहीं रुकी तो हर दिन 50 रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। फिर भी सुधार नहीं होने पर कनेक्शन काटने और सजा का प्रावधान भी है। इसे लेकर जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने सर्कुलर जारी किया है।