कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन
पूर्व केंद्रीय मंत्री व नेता प्रतिपक्ष रहे मौजूद
अलवर। रामगढ़ विधानसभा में आगामी 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर आर्यन खान ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह नामांकन सभा से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का जश्न है। दिवंगत जुबेर खान और कांग्रेस पार्टी के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए आर्यन मजबूत स्तम्भ की तरह काम करेंगे। उन्होंने कहा कि दिवंगत जुबेर खान ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को ऐतिहासिक विकास कार्यों की विशेष सौगात दी है और अब विधानसभा का यह चुनाव आर्यन नहीं बल्कि रामगढ़ क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे हुकमरानों को इस बार राजस्थान की जनता सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताकर करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बनाए गए संविधान से छेड़छाड करने वाले भारतीय जनता पार्टी के इन नुमांइदों को जनता उपचुनाव में सबक सिखाएगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले - भाजपा विचलित हैं बाहर के लोगों को बुला रहे हैं
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा इस उपचुनाव में विचलित हो गई है इसलिए बाहर से नेताओं कों बुलाया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री सहित तमाम बड़े नेता आ रहे हैं। लेकिन जनता इनसे पूछने वाली हैं पिछले 10 महीनों में इनकी सरकार ने प्रदेश के लिए क्या किया। इन्हे लगता हैं बड़े नेताओं को बुलाने से वोट बढ़ जाएंगे लेकिन इसके विपरीत परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि दिवंगत पूर्व विधायक जुबेर का रामगढ से परिवार का रिश्ता हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आजादी की लडाई से लेकर अब तक देश को तोड़ने का काम किया है। इनके खुफिया और खबरी नुमाइंदे जाति और धर्म के नाम पर भोली-भाली जनता को बरगलाने का काम कर रहे है। भाजपा के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संविधान को तोड़ने की घिनोनी साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं ओबीसी के लोगों के लिए इनके डीएनए में ही जहर भरा हुआ है उन्होंने कहा कि संविधान को कमजोर करने वाली भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा उपचुनाव में राजस्थान की जनता मुंहतोड जवाब देकर इनके प्रत्याशियों को पूरे प्रदेश में सिरे से खारिज करना है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले - सत्ता का दुरूपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है किया जाएगा। जूली बोले ये पक्ष के नेता हैं तो में भी विपक्ष का नेता हूँ। सरकार जनता के लिए हैं नाही दुरुपयोग के लिए। जूली ने कहा कि हिंदू मुस्लिम का नारा देने वाली इस भाजपा की सरकार को उपचुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।उन्होंने कहा कि दिवंगत जुबेर खान के कांरवा को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी युवा आर्यन रामगढ़ विधानसभा की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाएंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस क़ी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी से करें। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की इस अवसर पर सांसद संजना जाटव, भजन लाल जाटव, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, धर्मेंद्र राठौर, विधायक दीपचंद खेरिया, ललित यादव, मांगीलाल मीणा, कांतिलाल मीणा, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, राजेंद्र गडुरा, बलजीत यादव, प्रधान नसरू खान, अजीत यादव, संजय यादव, कमलेश सैनी, हिम्मत सिंह चौधरी, नरेंद्र सावित्री मीना सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।