रैली निकाल जागरूकता के साथ अंतरराष्ट्रीय पोलियो दिवस मनाया
अलवर। गुरुवार सुबह 8 बजे रोटरी पेन प्रोजेक्ट एवं अंतरराष्ट्रीय पोलियो दिवस के अवसर पर पोलियो एवं डिप्थीरिया की जागरूकता के लिए रोटरी क्लब अलवर, जिला स्वास्थ्य विभाग और होपवेल फार्मेसी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में जिला स्वास्थ्य विभाग एवं होपवेल फार्मेसी कॉलेज के 300 नर्सिंग स्टाफ के बच्चे एवं जिला स्वास्थ्य विभाग से डॉ एम एस सक्सेना, बी एस खत्री, कुश कूदनानी, नरेंद्र अरोड़ा, आरसीएचओ डॉ मंजू शर्मा, डब्ल्यूएचओ से डॉ विकास, श्याम एवं होपवेल फार्मेसी कॉलेज से डॉ ताराचंद, सुरेश सिंह, योगेश सैनी, साहिल खान, मंजू शर्मा आदि मौजूद थे रोटरी क्लब अलवर की ओर से सहभागिता निभाते हुए अनेक रोटेरियन ने हिस्सा लिया। इस पोलियो रैली के कोऑर्डिनेटर रोटेरियन अशोक कुमार (लेमिनेशन) ने बताया की सुबह रोटरी क्लब अलवर के पीडिजी क्रांति मेहता, आईपीडिजी पवन खण्डेलवाल, अध्यक्ष दीपक कट्टा, सचिव मुकुंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष बी डी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं अलवर रोटरी चैरिटेबल प्रन्यास संस्थान के अध्यक्ष के के खण्डेलवाल, ललित कुमार, प्रमोद आर्य, मनीष जैन, विकास गुप्ता (modicare), सुमन यादव, आशीष जैन , हर्ष गुप्ता सुमित गुप्ता ऋषि खंडेलवाल, विकास गुप्ता (Hopewell) , आशीष खण्डेलवाल आदि ने हिस्सा लिया। मंच संचालन रोटेरियन मनीष जैन ने किया पूर्व प्रांतपाल क्रांति मेहता ने बताया कि रोटरी विगत ४० वर्षों से डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के साथ मिलकर पोलियो उन्मूलन पर पूरे संसार में कार्य कर रही है। और पोलियो का अंत ही रोटरी का मिशन रहा है निवर्तमान प्रांतपाल पवन खंडेलवाल ने बताया कि पिछले वर्ष से पहले मात्र ५ केस पोलियो के पाकिस्तान एवं अफ़ग़ानिस्तान में पाये गये थे किंतु पिछले वर्ष ३० नये पोलियो के केस उक्त देशों में पाए जाने पर पोलियो उन्मूलन की दिशा में धक्का लगा है। अब पहले से ज़्यादा जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में अध्यक्ष दीपक कट्टा ने सभी का आभार जताया।