सांसद व विधायक ने किया विकास कार्यों का उदघाटन

सांसद व विधायक ने किया विकास कार्यों का उदघाटन

 
जयपुर टाइम्स 
तारानगर। चूरू लोकसभा सासंद राहुल कस्वां व तारानगर विधायक व पूर्व सासंद लोकसभा व राज्य सभा किसान नेता नरेन्द्र बुड़ानिया ने तारानगर विधान सभा की ग्राम पंचायत बिरमी खालसा में विधायक कोष से बने लाखों रूपए के विकास कार्यों का उदघाटन किया। उदघाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक बुड़ानिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में विधान सभा क्षेत्र में अनगिनत विकास कार्य हुए लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने विकास के पहिए को ब्रेक लगा दिए है। हारे हुए प्रत्याशी को उदघाटन करने का कोई अधिकार नहीं है फिर भी ये लोग रिबन काटने की जगह तलाशते रहते है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सासंद कस्वां ने कहा कि पिछली सरकार में अद्भुत विकास कार्य हुए विधायक बुड़ानिया ने ऐसे ऐसे विकास कार्य करवाए है जिनकी आज से 10 साल बाद जरूरत थी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान संजय कस्वां ने कहा कि भाजपा के लोग विकास को रोकने का काम कर रहे है। विधायक नरेन्द्र बुड़ानिया ने जो विकास कार्य करवाए है, उसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी जो सारे धरातल पर करके दिखाए है। कांग्रेस सरकार भाजपा की तरह झूठी घोषणा नहीं करती, जो कहती है वो करते है। विधायक बुड़ानिया ने जो कहा वो धरातल पर करके दिखाया जिसका परिणाम हम सबके सामने है। इस मौके पर पीसीसी सदस्य अमित बुड़ानिया, जिप सदस्य विमला कालवा, बीडीसी सदस्य मोहर सिंह ज्याणी, ब्लॉक अध्यक्ष मदन पांडया, राजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम प्रजापत, सरपंच फॉर्म अध्यक्ष प्रतिनिधि दौलत मेघवाल, सरपंच मोहरसिंह धाणक, रामकुमार मेघवाल, मुंशी खाँ तेली, पूर्व सरपंच भंवरू खाँ, चंदन डोटासरा करतार टांडी, मदनगिरी गोस्वामी सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे