चोरी करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए चोरी का शातिर आरोपी गिरफ्तार
अलवर। पुलिस द्वारा राजेन्द्र कुमार मीना पु०नि० थानाधिकारी थाना एनईबी अलवर के नेतृत्व में टीम द्वारा शहर में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरण- दिनांक 31-01-2023 को को परिवादी ने उपस्थित थाना होकर दर्ज कराया कि दिनांक 30/31-01-2023 की रात्री को मेरे होटल सात फेरा रिसोर्ट 200 फुट रोड अयान हास्पीटल के सामने जिसको मैने करिबन 4-5 सालो से किराये पर ले रखा है जहां मैने मेरा टेम्पू व मेरा D-J साउण्ड एवं जरनेटर दो DJ मशीन व तीन कोलोम व एक बेस व 6 टूटर आईस आदि दिनाक 30/1/2023 को सात फेरा रिसोर्ट के बाहर गेट के सामने टेम्पू एवं उक्त सामने के मैने टेम्पू खडा कर रात को रिसोर्ट में सो गया था। सुबह मे जाग कर अपना टेम्पू देखा तो बाहर खड़ा नही मिला जो कोई अज्ञात बदमाश मेरे टेम्पू व सामान जैनरेटर व सामान के चोरी कर ले गया है जिस पर मुकदमा नम्बर 94 / 2023 धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ की गई जिस पर मुकदमा के माल मशरूका मुलजिमान का दस्तायाबी हेतु थाना हाजा की एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही आदि पर मुकदमा दर्ज कर तुरन्त अनुसंधान शुरू किया गया। रिपोर्ट- प्राप्ती बाद ही थाना हाजा पर विशेष टीम का गठन किया गया। मुखबीर खास मामूर किये गये । मुखबीर तंत्र द्वारा प्राप्त आसूचनाओ का संकलन कर इनपुट प्राप्त किये गये । मुखबीर की सूचना के आधार पर मु०नं० 94 / 2023 धारा 379 आईपीसी में रोहित उर्फ बिक्की पुत्र गोविन्द जाति जाट उम्र 20 साल निवासी पीराका थाना नगर जिला भरतपुर राज को गिरफ्तार कर माल मशरूका एक टेम्पो नम्बर RJ02 GB 8821 मय डी.जे साउण्ड जिसमें एक जरनेटर तीन कोलम एक बैस टूटर हाईस आदि बरामद किया गया। एंव घटना में प्रयुक्त वाहन गाड़ी ईको न0 RJ 05 CC 4725 को जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी - रोहित उर्फ बिक्की पुत्र गोविन्द जाति जाट उम्र 20 साल निवासी पीराका थाना नगर जिला भरतपुर राज।
टीम विवरण-
राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना एनईबी जिला अलवर, सीताराम एचसी न. 1433 थाना एनईबी अलवर जिला अलवर,
साहिद निसार कानि.न. 964 पुलिस थाना एनईबी जिला अलवर,
सुनिल कुमार कानि. न. 473 थाना एनईबी अलवर जिला अलवर, देवेन्द्र कानि. न. 1388 थाना एनईबी अलवर जिला अलवर।