जिला कलक्टर ने किया महिलाओं द्वारा संचालित एफपीओ का निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया महिलाओं द्वारा संचालित एफपीओ का निरीक्षण

महिलाओं के कार्य की सराहना कर उन्हें किया प्रोत्साहित

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नारी संस्थान नारायणपुर में महिला किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिले में इस प्रकार के एफपीओ को बढ़ावा दिया जाएगा। इनके माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और परिवारों को आर्थिक संबलन मिलेगा। साथ ही आमजन को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध
होंगे। उन्होंने नाबार्ड के जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि जिले भर में इस प्रकार के और एफपीओ के संचालन हेतु कार्ययोजना बनाये ।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान एफपीओ द्वारा किये जा रहे डेयरी आदि के कार्यों का अवलोकन किया तथा एफपीओ के मिल्क चिलिंग प्लांट का निरीक्षण कर एफपीओ के कार्यों की सराहना कर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने महिलाओं से बातचीत कर उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। इस दौरान एफपीओ की निदेशिका सुनीता यादव ने बताया कि यह संगठन एक ग्रामीण महिलाओं का संगठन है जिसमें 1310 शेयर होल्डर महिलाएं है। वर्तमान में यह कम्पनी दुग्ध संकलन, अवशीतन एवं विपणन का कार्य कर रही है जिसमें 7 हजार लीटर प्रतिदिन का दुग्ध संकलन कर विक्रय किया जाता है जिससे महिलाओं को रोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। नार्बाड के जिला विकास प्रबंधक अमित कुमार चौधरी ने नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह, एवं महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए नारी उत्थान संस्थान एवं महाशक्ति एफपीओ द्वारा नाबार्ड के साथ किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया ।
इस दौरान एफपीओ की ओर से महिला सशक्तिकरण पर नारी चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें जिला कलक्टर ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित हैं जिनका जागरूक रहकर लाभ उठावे। संस्थान की अध्यक्ष उमा रत्नु ने अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया तथा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्य व महिला किसान उत्पादक संगठन आदि की जानकारी दी।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी नारायणपुर सुनीता मीणा, एफपीओ डायरेक्टर मेवा देवी, सुमन जाट, सुमन कंवर, संगीता शर्मा, सुनिता यादव, सरिता कंवर सहित संस्थान के पदाधिकारी रोहित शर्मा, किशोर सिंह राजावत, देशराज शर्मा तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।