राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई भाजपा की ओछी हरकत दर्शाती है- सिंह देश में लोकतंत्र को कमजोर करने की भाजपा द्वारा साजिश की जा रही है - मंत्री जूली

राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई भाजपा की ओछी हरकत दर्शाती है- सिंह देश में लोकतंत्र को कमजोर करने की भाजपा द्वारा साजिश की जा रही है - मंत्री जूली


- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सांसदी खत्म करने का देश भर में विरोध जारी, जिला कांग्रेस कमेटी अलवर ने किया संकल्प सत्याग्रह का आयोजन

अलवर। कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सांसदी खत्म करने का देश भर में विरोध जारी है। इसी विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी अलवर द्वारा संकल्प सत्याग्रह का आयोजन किया गया। जहां अलवर नगर परिषद कार्यालय के बाहर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली व जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा सफेद टोपी, काला मास्क और मुंह पर ताला लगाकर पहुंचे।
कांग्रेस प्रवक्ता रिपु दमन गुप्ता ने बताया की कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने नगर परिषद अलवर पर संकल्प सत्याग्रह का आयोजन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एआईसीसी के महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा की राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अडानी के खिलाफ जो प्रमाण पेश किये, उससे केंद्र सरकार घबरा गई है और उस बयान के तुरंत बाद राहुल के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही शुरू की गई और डेढ़ महीने में उन्हें सजा सुना दी गई, यह भाजपा की ओछी हरकत को दर्शाता है, लेकिन राहुल के सम्मान में देश का हर नागरिक हमारे संविधान को बचाने के लिए एकजुट हो चुका है कांग्रेस पार्टी के साथ.साथ अन्य पार्टियां भी राहुल के समर्थन में इस अभियान ने जुड़ गई है।
कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा की देश में लोकतंत्र को कमजोर करने की भाजपा द्वारा साजिश की जा रही है, जो भी देश के युवाओं, किसानों, मजदूरों एवं जनता की आवाज बनकर खड़ा होता है उसको साम, दाम, दंड भेद करके कुचला जा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि वर्षों अंग्रेजों से लड़कर जो आजादी भारतीय जनता ने पाई आज उसी पर खुला संकट है आज देश का लोकतंत्र खतरे में है। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने ताला वाला मास्क लगाकर सत्याग्रह पर बैठे। सत्याग्रह के पश्चात राष्ट्रगान गाया एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में विधायक जोहरी लाल मीणा, सफिया खान, दीपचंद खेरिया, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, अवधेश बैरवा, राजेंद्र गडूरा, नगर परिषद की पूर्व सभापति बीना गुप्ता, उप जिला प्रमुख ललिता मीणा, थानागाजी चेयरमैन चौथमल सैनी, तिजारा चेयरमैन झब्बूराम, प्रधान जाकिर हुसैन, दौलतराम, वीरमती, विनोद कुमारी, कविता यादव, ललित यादव, संजय यादव, जयप्रकाश दीक्षित, शिवचरण सैनी, मांगेलाल मीणा, शीला मीणा, कमलेश सैनी, दीनबंधु शर्मा, दुलीचंद मीणा, रूपनारायण शर्मा, अशोक शर्मा, अजीत यादव, राजेंद्र व्यास, रोहिताश चौधरी, अशोक कुमार सैनी, हुकमाराम सैनी, मुकेश सारवान, सूरजमल कर्दम, राजेंद्र पाल शर्मा,  सतीश भाटिया, गफ ूर खान, हीरेंद्र शर्मा, फूल चंद शर्मा, शादी खान, जयदीप आर्यन, प्रीतम मेंदीरत्ता, जोगेंद्र कोचर, बलराम यादव, राजेश कृष्ण सिद्ध, रामस्नेही शर्मा, साजिद खान, अशोक मुद्गल, हरिशंकर रावत, प्रकाश गंगावत, पुष्पेंद्र धाबाई, रमन सैनी, अंकित गोयल, पंकज शर्मा, अजय मेठी, समसुद्दीन, मोहित जैन, बीना नरुका, राजेश विरमानी, दशरथ सिंह शेखावत, राहुल मीणा, सुनील पाटोदिया, सोनू गोपालिया, के के खंडेलवाल, गोपाल जायसवाल, मनीष कोली, डालचंद आर्य, प्रमेंद्र शर्मा, लालराम सैनी, जसवंत यादव, राहुल पटेल, निलेश खंडेलवाल, प्रशांत राजा, नारायण साईंवाल, धर्मपाल तंवर, विक्रम यादव, राजेश सैनी, धारा सिंह, रिंकू वर्मा, वैभव नरूका, राजू सैनी, दुर्गा सिंह, मुकेश शर्मा, राहुल खान,अशोक नंदा, ओम प्रकाश सेन, बृजेंद्र सेन, सुदर्शन अरोड़ा, चरत गोपालिया, कमल सेन, पवन शर्मा, बबीता रानी, इंद्रेश कुमार लोहरा, छंगामल लखेरा रामगोपाल सोनी, अविनाश, शीशराम यादव, सुभाष बसवाल, आजाद खान, सोनम जाटव, गौरीशंकर विजय, विशाल यादव, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, विजय गुप्ता ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।