प्रताप ऑडिटोरियम में मनाया गया 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

प्रताप ऑडिटोरियम में मनाया गया 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

मतदान का अधिकार समानता का सबसे बड़ा त्यौहार -जिला निर्वाचन अधिकारी 

अलवर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रताप ऑडिटोरियम मे आयोजित 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत नव मतदाताओं से दीप प्रज्ज्वलन कराकर की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नव मतदाता लवी सिंह व सेजल अग्रवाल को मतदाता पहचान पत्र देकर व बैज लगाकर सम्मानित किया। साथ ही नव मतदाताओं के साथ फोटो खिंचवाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने समारोह में मौजूद नव मतदाताओं, स्कूली विद्यार्थियों, आमजन अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मतदान का अधिकार समानता का सबसे बड़ा त्योहार है। उन्होंने कहा कि संविधान हमें मतदान का अधिकार देता है इसलिए हमारा भी संविधान के प्रति कर्तव्य बनता है कि हम अपने मतदान करने की जिम्मेदारी को अवश्य निभाए, क्योंकि यह देश के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने का अवसर देता है। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में बूथ लेवल अधिकारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि 1 लाख 3 हजार 565 नए वोटर्स मतदाता सूची से जोड़े गए हैं। ये सभी मतदाता आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप गतिविधियां आयोजित कराई जा रही है। उन्होंने मतदाता सूची तैयार करने में बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से की गई। कड़ी मेहनत की सराहना की। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मतदाधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का वीडियो संदेश दिखाया गया। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गीत मैं भारत हूं का भी प्रदर्शन किया गया।

इन्हें किया गया सम्मानित

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 'लेवल अधिकारी विधानसभा तिजारा से जर्शीद खान, विधानसभा बूथ किशनगढ़बास से रामगोपाल सैन, वि.स. मुण्डावर से दयाचंद, वि.स. वि.स. बहरोड से बलबीर सिंह घीलोटिया, वि.स. बानसूर से कमलेश कुमार शर्मा, वि. स. थानागाजी से बनवारी लाल मीना, वि. स. अलवर ग्रामीण से हर्षवर्धन मीना, वि. स. अलवर शहर से सुमन गुप्ता, वि. स. रामगढ से राधेश्याम मीना, वि.स. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से दौलतराम चेयरवाल, वि.स. कठूमर से नेमीचन्द शर्मा एवं प्रोग्रामर मनोज कुमार, कनिष्ठ सहायक नरेश चन्द, स. क अजय कुमार व महेश चन्द मीणा को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह शेखावत, यूआईटी सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका, उपखण्ड अधिकारी सोहन सिंह नरूका, सहायक कलक्टर नवज्योति कांवरिया, सीडीईओ पूनम गोयल, डीईओ प्रारम्भिक नेकीराम सहित संबंधित अधिकारी, नव मतदाता व बडी संख्या में स्कूली विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे। 

मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जिलेवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जागरूक मतदाता से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। रैली एसएमडी चौराहा से प्रताप ऑडिटोरियम अलवर में जाकर सम्पन्न हुई। रैली में बडी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व आमजन ने भाग लेकर स्लोगन व बैनर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, सीडीईओ पूनम गोयल, डीईओ प्रारम्भिक नेकीराम, जिला रोजगार अधिकारी श्याम लाल साटोलिया सहित बडी संख्या में स्कूली विद्यार्थी व आमजन उपस्थित रहे।