उप चुनाव में 14 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 21 नामांकन पत्र
जयपुर टाइम्स
झुंझुनूं। विधानसभा उपचुनाव 2024 के अंतर्गत झुंझुनूं विधानसभा सीट पर मतदान 13 नवंबर को होना है। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था, जिसमें 10 प्रत्याशियों ने 12 नामांकन पत्र दाखिल किए। उप चुनाव में 14 प्रत्याशियों ने कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल किए है। रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि शुक्रवार को अलतीफ ने निर्दलीय, अमित ओला ने इंडियन नेशनल कांग्रेस (दो आवेदन), अमित कुमार महला ने निर्दलीय, अमित कुमार ने निर्दलीय, असफाक हुसैन ने निर्दलीय व बहुजन समाज पार्टी, राजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, निशा कंवर ने निर्दलीय, दान सिंह शेखावत ने निर्दलीय, दिनेश कुमार ने निर्दलीय, मधु मुरारका ने राष्ट्रीय मंगलम पार्टी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।