लेफ्टिनेंट बनकर गांव लौटे आयुष सैनी का बबाई में भव्य स्वागत

लेफ्टिनेंट बनकर गांव लौटे आयुष सैनी का बबाई में भव्य स्वागत

जयपुर टाइम्स
खेतड़ी। बबाई उपतहसील की ढाणी ढहरवाला के साधारण किसान परिवार में जन्मे आयुष सैनी पुत्र कैदारमल सैनी भारतीय सेना ‌में लैफ्टीनेंट के पद पर चयन हुआ है। जिन्होंने अपनी आफिसर ट्रेनिंग पूरी करके शनिवार को अपने गांव बबाई लौटे है। अपने लाडले के आफिसर बनकर अपनें गांव लौटनें पर परिजनों व ग्रामवासियों नें भव्य स्वागत किया। शाम 4 बजे राजकीय चिकित्सालय के पास गणेश मंदिर पर माला व साफा पहनाकर सैकड़ों गाड़ीयों के काफिले के साथ डीजे की धुन पर नाचते हुए, सैकड़ों ग्रामीण बबाई के मुख्य मार्गों से होते हुए, पैतृक निवास ढाणी ढहरवाला (बबाई)‌लेकर आए। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट के परदादा पूर्व पंचायत समिति सदस्य माला राम सैनी, दादाजी रामदेव सैनी, डेलीगेट रामवतार सैनी, पिताजी केदार सैनी, पंचायत समिति सदस्य नोरंगलाल सैनी, कैप्टन रामसिंह सैनी, सी.एम.एच.ओ डा०विनय गहलोत, राजवीर सिराधना, सांवलराम, महावीर प्रसाद, रामवतार , भोमाराम, राकेश, विक्रम, शंकरलाल, शीशराम, संदीप , नर्सिंग आफिसर लालचंद सैनी, सीनियर नर्सिंग आफिसर मेहर चंद जाखड, कमलेश (सीआईएसएफ) सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।