पीएनबी मंडल में राजभाषा समारोह मनाया
प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरूस्कृत
अलवर। पंजाब नेशनल बैंक अलवर मंडल में राजभाषा समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में हिंदी माह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अजय सक्सेना ने राजभाषा द्वारा मंडल में हिंदी राजभाषा के कार्यान्वयन का वार्षिक ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि मंडल में गृह मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत राजभाषा की सभी मदों में लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की गई जिनके फल स्वरुप मंडल को राजस्थान अंचल में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। मंडल के रचनाधर्मी व प्रतिभावान स्टाफ सदस्यों को अंचल स्तरीय प्रतियोगिताओं में अंजू भाटिया व हेमलता गुप्ता द्वारा तीन पुरस्कार भी अर्जित किए गए मंडल स्तर पर भी हिंदी माह के अंतर्गत आठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में हेमलता गुप्ता प्रथम रही हिंदी ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यपालक संवर्ग में वेदप्रकाश, सहायक महाप्रबंधक प्रथम रहे। मंडल कार्यालय स्तर पर रीना राठौर व शाखा संवर्ग में रवि मीणा अधिकारी शाखा ततारपुर प्रथम रहे अधीनस्थ संवर्ग हेतु आयोजित हिंदी पत्र लेखन प्रतियोगिता में अमित कुमार, प्रथम रहे हिंदी ई-मेल प्रतियोगिता में अशोक कक्कड़ प्रथम रहे मंडल की शाखाओं में राजभाषा के सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन के आधार पर शाखा शिवाजी पार्क अलवर व शाखा सिकंदरा जिला दौसा प्रथम रहीं इन्हें समारोह में लाला लाजपत राय शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मंडल कार्यालय के अनुभागों के कार्य निष्पादन के आधार पर सामान्य प्रशासन अनुभाग प्रथम रहे सभी विजेताओं को गिरिवर कुमार अग्रवाल, मंडल प्रमुख व वेद प्रकाश उप मंडल प्रमुख द्वारा पुरस्कृत किया गया समारोह में स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रसिद्ध कवियों की रचनाएं व स्वरचित कविता पाठ किया गया। इस अवसर पर मंडल प्रमुख गिरिवर कुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में विशेषत अलवर मंडल में राजभाषा प्रगामी प्रयोग की स्थिति अत्यंत सुदृढ़ है। उन्होंने स्टाफ सदस्यों का आह्वान किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार हिंदी प्रयोग बढ़ाएं एवं अधिकाधिक पुरस्कार जीतें वेद प्रकाश उपमंडल प्रमुख ने भी सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उन्हें अपना अधिकांश कार्य हिंदी में करने हेतु प्रेरित किए प्रदीप मुख्य प्रबंधक व प्रेम प्रकाश डबरिया, वरिष्ठ प्रबंधक सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायक की भूमिका में रहे समारोह का संचालन अजय सक्सेना, वरिष्ठ प्रबंधक-राजभाषा द्वारा व धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप मुख्य प्रबंधक द्वारा किया गया।