18वीं राष्ट्रीय स्काउट एण्ड गाइड जम्बूरी का आयोजन होगा रोहट पाली में
- अलवर के 3 सदस्यों का हुआ चयन
अलवर। जयपुर में आयोजित 1956 के बाद 66 वर्ष बाद राजस्थान में दूसरी बार 18वीं राष्ट्रीय स्काउट एण्ड गाइड ज बूरी जो 4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक रोहट पाली मारवाड़ में आयोजित होने जा रही है। जिसमें देश भर के 35000 से ज्यादा स्काउट गाइड भाग लेंगे तथा जिसका उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 4 जनवरी को करेंगी। इसके साथ ही 15 आईएएस अधिकारियों की टीम मोनिटरिंग करेगी।
इंडियन स्काउट एण्ड गाइड फ़े लोशिप की जनरल सेक्रेटरी सीमा राठी ने बताया कि नेशनल हेडक्वाटर इंडियन स्काउट एण्ड गाइड फ़ेलोशिप द्वारा भारतवर्ष के चयनित 45 सदस्यों में से अलवर के 3 सदस्यों का चयन हुआ है जो जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में जायेंगे। जिनमें 1983 के स्काउट मित्तल हॉस्पिटल के प्रशासक तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ब्रांच सेंट जॉन ए बुलेंस इंडिया अलवर शाखा के चेयरमैन गिरीश गुप्ता, विजय सोल्वेक्स में कार्यरत रामप्रकाश गुप्ता व गाँधी प्राकर्तिक चिकित्सा में चिकित्सा सेवा दे रही प्रमिला गुप्ता का चयन किया गया है।
जम्बूरी में जाना एक सपना था जो हुआ साकार: गिरीश गुप्ता ने बताया कि जम्बूरी में जाना एक सपना था जो साकार होने जा रहा है और यह इवेन्ट इसलिए भी ख़ास है क्योकि इस दौरान बहुत कुछ ऐसा होगा जो आज तक किसी जम्बूरी में नहीं हुआ 35000 स्काउट गाइड एक ख़ास जम्बूरी सोंग गाकर वल्र्ड रिकॉर्ड बनायेंगे, वाटर एक्टिविटी के साथ एडवेंचर एक्टिविटी में रा िटंग, स्काई साइकिलिंग, पैरासिलिंग, पैराग्लाइडिंग, इंडियन एयरफोर्स द्वारा सूर्य किरण विमान करतब दिखायेंगे। बीएसएफ के जवानों द्वारा ऊँटो पर टेंटू शो भी होगा।
तैयारियां जोरों पर: स्काउट एंड गाइड फ़े लोशिप अलवर शाखा के ताराचन्द अग्रवाल ने बताया कि डा बर की सड़कों के साथ पानी एवं बिजली की भी उचित व्यवस्था शिविर में उपलब्ध होगी। 220 हैक्टर जमीन पर 100.100 टेंट के कुल 35 ब्लॉक द्वारा 3500 टेन्ट लगाकर इस आयोजन की तैयारियाँ की गयी है। हर ब्लाक में एक किचन में शिविरार्थियों के लिए बेहतरीन भोजन की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक टेंट के लिए 30 गुणा 40 वर्ग फीट जमीन रिज़र्व की गयी है। वहीं 14 गुणा 14 में टेंट लगेगा ओर बाकी जमीन में शिविरार्थियों के शू स्टैंड, बर्तन धोने और रखने के स्टैंड,ए कपडे रखने का स्थान, किचन आदि तैयार किये गए हैं। एक टेंट में 9 शिविरार्थी एवं 1 प्रभारी ठहरेगा। इस आयोजन में हेलीपेड एअस्थाई अस्पताल, कांफ्रेंस रूम इत्यादि की बेहतरीन व्यवस्थाये भी रहेंगी। साथ ही मॉडल टेंट में राज्यों से जुडी प्रदर्शनी लगाईं जायेगी एवं फ़ूड क पटीशन भी होगा। दो गाँवों में आयोजित इस आयोजन में कुल 80 दुकाने भी होंगी। जिन पर सब्जिया, फ ल, प्रोविजनल सामग्री, हेयर सलून, स्टेशनरी, मोबाइल, दूध, गर्म कपडे, राजस्थानी ड्रेस, खादी, हैंडीक्रा ट, मिटटी के बर्तन, आर्टिफीसियल ज्वेलरी आदि की दुकान लगाई जायेगी। इसके अलावा 7 रेस्टोरेन्ट तथा रेल्वे रिजर्वेशन काउन्टर, एटीएम मशीन, बैंक की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।