अटल भू जल योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन, जल संरक्षण का दिया संदेश
शाहपुरा।अटल भू जल योजना के अन्तर्गत बुधवार दोपहर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। रैली को झंडा दिखाकर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार मीणा ने आरंभ किया कियाl रैली को शहर के मुख्य मार्गो से हो कर गुजरी, जिसमें छात्रों द्वारा भूजल बचाने हेतु नारे लगाए गए एवं लोगों को जल के प्रति जागरूक किया गया।रेलीमें स्थानीय विद्यालय के दुर्गेश कुमार सेन,आरिफ खान, डीपीएमयू भूजल विभाग, भीलवाड़ा से कृषि विशेषज्ञ राधेश्याम कुमावत, आईसीसी विशेषज्ञ फारुख मोहम्मद रंगरेज, भोजराज सिंह चुंडावत मौजूद रहे।