खेलता बढ़ता स्टेडियम में पौधों के पुले बांधकर सर्दी से बचाने का प्रयास
जयपुर टाइम्स
मण्डावा। वाहिदपुरा ग्राम पंचायत के लुमाश ग्राम के खेलता बढ़ता स्टेडियम में पर्यावरण प्रेमी संजय शर्मा ने सावन महीने में 100 पौधे लगाए गए थे। अभी सर्दी का मौसम शुरू हो गया ।धीरे धीरे सर्दी बढ़ती जा रही है।बढ़ती सर्दी को देखकर पर्यावरण प्रेमी संजय शर्मा की देखरेख में पेड़ पौधे को बचाने के लिए लुमाश के युवा पीढ़ी आगे आकर पेड़ पौधों के पानी के पुले बांधे गए। ताकि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों को बचाया जाए।इस पवित्र कार्य में दिनेश गोदारा, अजीत सिंह, अरविंद सिंह, सुनील शेखावत, रवि शेखावत, पुष्पेंद्र शेखावत, उतम सिंह, जितेन्द्र सिंह, बाबू सिंह, ललित शेखावत, देवेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, विकाश गोदारा आदि युवाओं का सहयोग रहा।