सांस्कृतिक मण्डल द्वारा राजकीय होली का किया डाण्डा रोपण
इस महीने चंग,ढफ, फागोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन-जानकी प्रसाद इंदौरिया
सीकर। सांस्कृतिक मण्डल द्वारा राजकीय होली का डाण्डा मोचीवाड़ा स्थित बुच्चाणीं के पास होली खेड़ा पर मुहूर्त के अनुसार डाण्डा रोपण 11.15 बजे मंत्रोच्चारण द्वारा संपन्न किया गया। मण्डल के संयुक्त मंत्री जानकी प्रसाद इंदोरिया ने बताया कि होली का त्यौहार आगामी 6 मार्च को होगा। जिसके लिए होलिका दहन का मुहूर्त सोमवार सांय 6:29 से 6:38 बजे तक रहेगा। वहीं धुलंडी मंगलवार,7 मार्च को संपन्न होगी। इंदौरिया ने बताया कि सांस्कृतिक मण्डल द्वारा होलिका दहन के एक माह पूर्व डाण्डा रोपण की परंपरा रही है। उसी के अनुसार कार्यक्रम संपन्न किया जाता है। पूजन कार्यक्रम में मण्डल के कार्यकर्ता
विनोद नायक, रोहित सैन, प्रदीप कुमावत, नरेश सैन सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।