सीएलसी प्री फाउंडेशन विंग में मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी का आयोजन

सीएलसी प्री फाउंडेशन विंग में मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी का आयोजन


सीकर। सीएलसी प्री फाउंडेशन विंग में बुधवार को मेडल एवं मोटिवेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि माइनर टेस्ट में अच्छी रैंक लाने वाले कक्षा 6 से 10 तक के प्री फाउंडेशन के छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा छात्रों को सत्र में और अच्छा करने के लिए प्रेरित करने के लिए मोटिवेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को टेस्ट में उनकी परफॉर्मेंस के अनुसार प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सुनहरे भविष्य के लिए आपने प्री फाउंडेशन का चुनाव करके एक बेहतर कदम उठाया है अब अपनी मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन से अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने इस कदम को सही साबित करना है। सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें अनुशासित रहते हुए निरंतर कड़ी मेहनत करने तथा सफलता के नए आयाम स्थापित करने का संदेश दिया। इस अवसर पर सीएलसी एकेडमिक हेड अंकित जांगिड़, प्री फाउंडेशन विंग  इंचार्ज नीलेश पिलानिया तथा समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।