मंत्री जूली ने किया ईडब्ल्यूएस छात्रावास का शिलान्यास
अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली द्वारा सामाजिक न्याय संकुल जामडोली में राजकीय देवनारायण बालिका महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास गोनेर जयपुर का लोकार्पण एवं मानसिक विमंदित महिला विंग, मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह (पुरुष एवं महिला) तथा ईडब्ल्यूएस छात्रावास का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही राज्य में 548 छात्रावासों का रसोई के आधुनिकीकरण का वर्चुअल लोकार्पण भी किया गया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पहल करते हुए छात्रावासों के नवीनीकरण के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। जिससे विभागीय छात्रावासों की मैस व्यवस्था का आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ीकरण के तहत एलईडी टीवी, क प्यूटर मय प्रिंटर, स्टील रैक, डीप फ्रिजर, रेफ्रिजरेटर, किचन गीजर, मिक्सर ग्राइंडर, डायनिंग टेबल सेट, गैस चूल्हा/भट्टी एवं बर्तन आर ओ आदि स िमलित है।
जूली ने किया वृक्षारोपण: इस अवसर पर जूली द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने जामडोली परिसर स्थित किए जा रहे विभिन विकास कार्यों का अवलोकन किया और बच्चों को पौधे भी भेंट की। इसके साथ ही मंत्री टीकाराम जूली ने शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात नवनिर्मित छात्रावास के बच्चों के साथ खाना खाया और उन्हें खाना परोसा भी। उन्होंने बच्चों के साथ सेल्फी भी खींची। मंत्री टीकाराम जूली ने जामडोली स्थित मानसिक एवं विमंदित गृह के बच्चों द्वारा बैंड वादन का भी आनंद लिया उन्होंने बच्चों से गाने सुने और उनको सराहा।
इस अवसर पर डॉ. समित शर्मा शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त निदेशक (छात्रवृत्ति एवं छात्रावास), रीना शर्मा अतिरिक्त निदेशक (पिछड़ी जाति) एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित रहे।