राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स तीन दिवसीय प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
अलवर। जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने इंदिरा गांधी स्टेडियम अलवर दिव्यांगों हेतु आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय 12वीं पैरा दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
जिला प्रमुख छिल्लर ने खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजन हेतु आयोजित किए जा रही इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह अलवर जिलेवासियों का सौभाग्य है कि यहां प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाडियों के द्वारा उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने से हम सबको प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु आउट ऑफ टर्न सरकारी पदों पर पदकों के आधार पर नियुक्ति दी गई है जिससे सैकड़ों खिलाडियों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेल व खिलाडियों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने कराने के उद्देश्य से निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के माध्यम से प्रदेश में खेलों के प्रति माहौल तैयार करने की पहल की गई जिसमें हर वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने गांव का नाम रोशन किया। अब राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन भी प्रस्तावित है उन्होंने खिलाडियों को प्रोत्साहित कर कहा कि इन खेलों के माध्यम से प्राप्त मंच का भरपूर उपयोग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाए। उन्होंने खिलाडियों को खेलते देखकर उनके खेल की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिला खेल अधिकारी सबल प्रताप सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय 12वीं पैरा दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता के शुभारम्भ दिवस पर आज व्हील चेयर से संबंधित एथलेटिक्स के गेम आयोजित किए गए जिसमें 32 फीट शॉटपुट में सुमन ढाका प्रथम व दुर्गा गहलोत द्वितीय स्थान, एफ-33, 34 जेवेलियन महिला प्रतियोगिता में सारिका कुमारी प्रथम रजनी द्वितीय व पूजा ढाका तृतीय स्थान, एफ-56, 57 डिस्कस महिला प्रतियोगिता में सुनीता मीना प्रथम, सरोज देवी द्वितीय व मीनू शर्मा तृतीय स्थान, एफ-53 शॉटपुट पुरूष में भूपेंद्र सिंह प्रथम व हरिओम यादव द्वितीय, एफ-32 शॉटपुट पुरूष में पदम सिंह सांखला प्रथम, विकास कुमार करवासरा द्वितीय व राकेश कुमार तृतीय, एफ-33 शॉटपुट पुरूष में करण सिंह प्रथम, रतीराज पुरोहित द्वितीय व प्रियांशु सैनी तृतीय, एफ-34 शॉटपुट पुरूष में राजेन्द्र सिंह प्रथम व सुरेन्द्र द्वितीय, एफ-54, 55 डिस्कस थ्रो महिला में ज्योति कुमारी प्रथम, शताब्दी अवस्थी द्वितीय व अरूणा राजपुरोहित तृतीय, एफ 51 52 53 डिस्कस थ्रो महिला में विनिता श्रीमल जैन प्रथम व रांची गुप्ता द्वितीय, एफ-56, 57 शॉटपुट महिला में सुनीता मीना प्रथम, राजकला विश्नोई द्वितीय व कंचनबन तृतीय तथा एफ-54, 55 शॉटपुट पुरूष प्रतियोगिता में नरेश कुमार प्रथम, रामवीर सिंह द्वितीय व संदीप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को स्टैंडिंग थ्रो एवं 4 फरवरी समापन दिवस को रनिंग इवेन्ट हाइ जम्प, लोंग जम्प, शॉटफुट, डिस्कस व जेवलिंग थ्रो के गेम आयोजित होंगे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश भाटिया ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक मंडल इंजीनियर रेलवे में आईआरएस तृप्ति कौशिक, इंडियन पैरा ओलम्पिक टीम के कोच महावीर सैनी, शताब्दी अवस्थी, बिशन कालरा, अवनिश मलिक, सुन्दर गुर्जर, हिम्मत गुर्जर, विश्राम मीणा, नितिन चौधरी सहित संबंधित अधिकारी, व डॉo एस सी मित्तल और प्रतिष्ठित खिलाड़ी उपस्थित रहे।