सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों की नि:स्वार्थ सेवा हेतु तत्पर - मंत्री जूली
-हौंसलों की उडान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, शिक्षाविदों, संस्थाओं का किया सम्मान
अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की का पहला प्रयास शिक्षा से ही संभव है।
मंत्री जूली एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने नेक कमाई समूह एवं डॉ. गोपालराय चौधरी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में जयकृष्ण में आयोजित हौंसलों की उडान कार्यक्रम में उपस्थित भामाशाहों, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं शिक्षाविदों तथा विभिन्न संस्थाओं के संचालकों को संबोधित कर कहा कि सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों की नि: स्वार्थ भाव सेवा हेतु हर कदम पर सहायक सिद्घ हो रही है। शिक्षा से ही हमारे आने वाली पीढियां उत्तम शिक्षा पाकर देश के नव निर्माण में अहम योगदान निभाएगी। उन्होंने कहा कि जनसहयोग अलवर ग्रामीण के सरकारी विद्यालयों में विभिन्न नवाचार कर स्कूलों की दशा व दिशा बदली गई है जिससे ना केवल सरकारी विद्यालयों में नामांकन संख्या बढी है बल्कि अब लॉटरी के माध्यम से भी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। कार्यक्रम में अलवर ग्रामीण क्षेत्र की 8 स्कूल बालेटा, हल्दीना, भजेडा, बल्लाणा, खेडली सेयद, जटियाणा, साहोडी एवं इन्दरगढ सहित शिक्षाविदों, संस्थाओं का सम्मान किया गया एवं 205 बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, सरस डेयरी चेयरमेैन विश्राम गुर्जर, अजय अग्रवाल, मूलचंद गुर्जर, डीसी मीणा, अंकित गोयल, दौलतराम हजरती, अभिषेक तनेजा, आशुतोष शर्मा, धर्मेन्द्र अदलक्खा, मंजू चौधरी, मीना तनेजा, गुरप्रीत सिंह, अजय आनंद गोयल, रिपुदमन गुप्ता, छंगामल लखेरा, सहित प्रबुद्घ व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित रहे।
[इनको मिला पुरस्कार
समारोह में नरेगा मजदूर होते हुए सरकारी स्कूल में कमरा बनवाने वाले बाबू लाल गुर्जर, पौधों की रक्षा के लिए स्कूल में ही सोने वाले रामू काका, स्वयं झोपड़ी में रहते हुए स्कूल में एक कमरा बनाने वाले ग्रामीण ओम प्रसाद का जब सम्मान हुआ तो लोग भाव विभोर हो गए। सहगल फाउंडेशन, जयपुर की फीलिंग हैंडस के पंकज जैन, जयपुर की संस्था फीलिंग हैंडस के अमरदीप सिंह सोनी, अंत्योदय फाउंडेशन, वसुधा जन विकास समिति से मोना शर्मा, माताश्री गोमती जन सेवा निधि, हैवल्स इंडिया, रोटरी कलब अलवर फोर्ट, आलमचंद भाटिया ट्रस्ट, खंडेलवाल महिला मंडल संस्था, जितेन्द्र खुराना, मधुर अग्रवाल, मानव उत्थान सेवा समिति ललित बेनीवाल, एक प्रयास संस्था से अरुणा देवड़ा, गोल्डी गुप्ता, खानचंद चिमनी बाई हजरती स्मृति ट्रस्ट से अंजली हजरती, प्रो. जी.डी. मेहंदीरता, प्रो. सत्यभान यादव, डॉ. राजेश भारद्वाज, अशोक आहूजा, एंकर और शिक्षाविद दिनेश शर्मा, प्रवीन बत्रा, उमा बजाज, डा. एस. सी. मितल, जीडी कॉलेज से प्रो. मधुबाला मीणा और आशा भाटिया को दिया गया। शिक्षा जगत में कार्य करने वालों में इमरान खान, अंकित अनिल भार्गव, कृष्ण लाल धावरिया, आत्मरक्षा प्रशिक्षक आशा सुमन, संगीता गौड़, डा. कोमल कांत शर्मा, डॉ. भगवान सहाय शर्मा, अरविंद चौधरी, विजय लक्ष्मी, राजेश मुखीजा, पुष्पा कुंदनानी, किशोर गोरा, किरण, अश्वनी शर्मा, पुष्पा मीणा, प्रेम प्रकाश शर्मा, बनवारी लाल जाट, हॉकी प्रशिक्षक विजेन्द्र सिंह नरुका और शिक्षा विभाग में इंजीनियर राजेश लवानिया हैं।