जैन मुनि की हत्या के विरोध में आक्रोश रैली आज

जैन मुनि की हत्या के विरोध में आक्रोश रैली आज

बिजौलियां।जैन आचार्य कामकुमार नंदी महाराज  की कर्नाटक प्रदेश में हुई निर्मम हत्या के विरोध में सकल जैन समाज बिजौलियां-ऊपरमाल क्षेत्र के तत्वावधान में गुरुवार को आक्रोश रैली निकाल कर कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।ग्राम पंचायत चौक से सुबह 10 बजे  शुरू हो कर रैली उपखण्ड कार्यालय पहुंचेगी।साथ ही सकल जैन समाज समेत सर्व समाज के व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान भी दोपहर 1 बजे तक बन्द रखे जाएंगे।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा भी बन्द को समर्थन दे कर सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई हैं।