कुमावत समाज ने 43 प्रतिभाओं को किया सम्मानित, शिक्षा के महत्व पर जोर
सुमेरपुर।
जय कुमावत युवा संगठन शिक्षा समिति के तत्वावधान में छठा प्रतिभावान सम्मान समारोह रविवार को कुमावत धर्मशाला, सरिया देवी मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुमावत समाज की 43 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार ने विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया।
शिक्षा से समाज का विकास संभव
समारोह को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी कुम्हार ने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास का मूलमंत्र है। उन्होंने युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है।
समिति और भामाशाहों का हुआ सम्मान
इस अवसर पर जय कुमावत शिक्षा समिति के पदाधिकारियों और भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। समिति ने इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और प्रतिभाओं को प्रेरित करने का सराहनीय प्रयास किया।
कार्यक्रम में ललित कुमार मेड़तिया सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु और विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह आयोजन कुमावत समाज में शिक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरणादायक कदम के रूप में देखा जा रहा है।