विधालय में विशेषज्ञ वार्ता का हुआ आयोजन
जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र जमवारामगढ़ में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जमवारामगढ़ में बुधवार को विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि पीएम श्री विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत विषय विशेषज्ञों ने अपनी वार्ता प्रस्तुत की। इनमें अन्तर्राष्ट्रीय वार्ताकार के रूप में डॉ. अर्चना कुलश्रेष्ट प्राचार्य ने नई शिक्षा नीति 2020, राकेश कुमावत ने शिक्षा, चिकित्सा एवं सोशल मिडिया एवं कृषि पर अपनी वार्ता प्रस्तुत की। जिला वन अधिकारी मुकेश मीणा ने पर्यावरण सम्बन्धी वार्ता प्रस्तुत की। पत्रकारिता के क्षेत्र में राजस्थान पत्रिका के सुरेश शर्मा एवं फर्स्ट इंडिया न्यूज के राम अवतार गुप्ता ने वार्ता प्रस्तुत की। इस अवसर पर गणित सर्किल की प्रर्दशनी भी छात्रों द्वारा दर्शायी गई। अतिथियों द्वारा ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं रोहित शर्मा, अनिता शर्मा, प्रिया शर्मा,करीना मीना,आशा मीणा, मुस्कान मीणा, सोनाक्षी एवं पूजा सैन को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षत भूदेव माहेश्वरी ने की तथा संचालन अनिल कुमार ने किया। इस दौरान पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टाफ रामकिशन मीणा, जगदीश नारायण मीणा, मूलचंद मीणा, विनिता यादव,धर्मवीर ,रामेश्वर प्रसाद मीणा,मेघा कुमावत, अनिल तंवर, रश्मि मिश्रा, मनीष व निहाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।