शिविर में 187 मरीजों की आंखों की जांच
जयपुर, 17 जून 2024। शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्था के बैनर तले और संजय एंड ज्योति अग्रवाल फाउंडेशन के सौजन्य से 137वां निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर रविवार को महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल सेक्टर 7, विद्याधर नगर, जयपुर में आयोजित किया गया। इस शिविर में 187 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिसमें 136 व्यक्तियों को चश्मे वितरित किए गए और 11 व्यक्तियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
इस आयोजन में संस्था के सदस्य नथमल बंसल, विनोद गुप्ता, अनिल कुमार सिंगडोदिया, सुरेश कुमार अग्रवाल, सुरेश सिंगडोदिया, बजरंग लाल गर्ग, शिवकुमार जालान, दिलीप अग्रवाल, नाथूराम बीजाका, सुरेश भूतिया, मुकेश मीणा और राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे। सभी ने शिविर के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के उन लोगों की मदद करना था जो नेत्र चिकित्सा सेवाओं का खर्च नहीं उठा सकते। इसके तहत, निशुल्क आंखों की जांच, चश्मों का वितरण और आवश्यकतानुसार ऑपरेशन की व्यवस्था की गई। इस तरह के प्रयास से समाज के कमजोर वर्ग को लाभ पहुंचाया गया और उनकी दृष्टि संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया।
शेखावाटी अग्रवाल समाज संस्था ने एक बार फिर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए यह आयोजन किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने का संकल्प लिया। संस्था के सदस्य एवं अन्य सहयोगियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया और सभी उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की।