इनकम टैक्स कमिश्नर पर दहेज में मांगे एक करोड़ और फॉर्च्यूनर, पत्नी ने जयपुर में दर्ज कराया केस
जयपुर: आयकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर चिराग झगवाल पर उनकी पत्नी पूर्वा बागड़ी ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराया है। पूर्वा का आरोप है कि चिराग और उसके परिवार ने शादी के बाद एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर कार की मांग की, और मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया गया। महिला ने जयपुर के चित्रकूट थाने में यह शिकायत दर्ज कराई है।
पूर्वा और चिराग की सगाई 13 मई 2022 को जयपुर के रामबाग पैलेस में हुई थी। पूर्वा के परिवार ने रिश्तेदारों से उधार लेकर यह सगाई की थी। सगाई में 5 लाख नकद, डायमंड की रिंग और अन्य उपहार दिए गए थे। इसके बाद अक्टूबर 2022 में चिराग के परिवार ने शादी में वॉल्वो या फॉर्च्यूनर कार और 1 करोड़ रुपये नगद की मांग की।
शादी 2 दिसंबर 2022 को जयपुर के अजमेर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में हुई। बारात के स्वागत के समय 51 हजार रुपये नकद दिए गए, लेकिन चिराग का परिवार संतुष्ट नहीं हुआ। उन्होंने शादी के बाद धमकी दी कि दुल्हन की विदाई नहीं होगी।
पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद चिराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जल्द ही चिराग को पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया जाएगा।