पाली जिले में सर्वाधिक बारिश हुई दर्ज: जोधपुर संभाग की सबसे बड़े जवाई बांध में पानी की आवक हुई तेज
बांध का गेज 16 फीट हुआ़ पार, तेज हवा बिजली भारी बारिश का अलर्ट
सुमेरपुर। पाली जिले में शुक्रवार को सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। जिले सहित सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। क्षेत्र में अच्छी बरसात होने के कारण कई नदी नाले उफान पर रहें और नदियों पर चादर चली। वही जवाई बांध क्षेत्र में भारी बारिश के चलते 5:00 तक 41 एमएम बारिश दर्ज की गई जहां जवाई बांध का गेज 16 फीट तक पहुंचा। वही क्षेत्र में भारी बारिश को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले तीन घंटा में जोधपुर ग्रामीण पाली सवाई माधोपुर के कुछ स्थानों पर माध्यम से भारी बारिश के साथ आंधी बिजली तेज हवा होने की संभावना का अलर्ट जारी किया है और चेतावनी दी हैं।
जवाई एवं सेई बांध केसमेंट एरिया में अधिक बारिश होने के कारण जवाई बांध के सहायक सेई बांध का गेज 6 मीटर होते ही टनल गेट खोला। इस गेट को खोलने से जवाई बांध में पानी की आवक बढ़ेगी। सही बांध का गेज 06,05 मीटर होते ही जल संसाधन विभाग ने गेट खोलकर जवाई बांध में पानी छोड़ा। पाली संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध में गुरुवार की रात्रि को जवाई बांध एवं जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही रिमझिम मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं गुरुवार रात्रि से हो रही लगातार बारिश के बाद शुक्रवार को जवाई बांध के सहायक सही बांध का गेज 6.05 मीटर तक पहुंचते ही जल संसाधन विभाग अलर्ट हो गया और दोपहर सभा 1: 15 बजे सेई की टनल का गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर जवाई बांध की तरफ पानी डायवर्ट किया गया। जल संसाधन विभाग के जवाई नहर खंड सुमेरपुर अधिशासी अभियंता गंगाराम सुथार ने बताया कि जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश के बाद अधिक ऋण अभियंता जल संसाधन पाली के मौखिक आदेश अनुसार 2 अगस्त शुक्रवार को सेई बांध का गेज 6.5 मीटर होने पर दोपहर को सेई टनल गेट खोला गया और जवाई बांध की तरफ पानी छोड़ गया। इस मौके पर जल संसाधन उपखंड पिंडवाड़ा सहायक अभियंता आकांक्षा रावत, कनिष्ठ अभियंता सुनील खिलेरी, अभिषेक चारण मौजूद रहे।