स्काउट गाइडस ने लिया साहसिक गतिविधियों में भाग 

स्काउट गाइडस ने लिया साहसिक गतिविधियों में भाग 


जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय चूरू के तत्वाधान में जिला स्तरीय स्काउट गाइड डायमंड जुबली मिनी जम्बुरी आयोजन चौथे दिन प्रातः कालीन सत्र में मुख्य अतिथि रामजस लिखला  सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल मुख्यालय बीकानेर की ओर से ध्वजारोहण कर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर लिखला ने कहा कि बीकानेर संभाग के विभिन्न जिलों में प्रतियोगिताएं व जिला जम्बुरी का आयोजन हो रहा है। चुरू जिले की जिला जंबूरी में सभी व्यवस्थाएं माकूल है व उच्चतर स्थान है। संख्या की दृष्टि से संभाग में प्रथम स्थान है। बहुत बड़ी संख्या में स्काउट गाइड ने भाग लिया है। स्काउट गाइड सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा में सहयोग प्रदान करता है और देश के प्रति समर्पण का भाव रखता है। सीओ स्काउट महीपाल सिंह बताया कि सोमवार को जंबूरी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का जैसे झांकी प्रदर्शन, फूड प्लाजा एडवेंचर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिताओं का आदि का आयोजन हुआ। संघ के सचिव बाबूलाल स्वामी ने बताया कि आज स्काउट गाइड ने साहसिक गतिविधि में बढ़-चढ़कर के भाग लिया। एडवेंचर बेस व फैन बेस बनाए गए। जैसे तिरंदाजी शूटिंग, मंकी ब्रिज, साइकिलिंग टायर, चिमनी कमांडो, ब्रिज मंकी, क्रोउलिंग, बैलेंसिंग रेलिंग आदि प्रतियोगिताओं के बेस बनाए गए। एडवेंचर गतिविधि का संतोष महर्षि जिला शिक्षा अधिकारी, चूरू के डॉ सुमन जाखड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तारानगर रेवंतराम पड़ीहार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कर विजेंद्र दाधीच सहायक निदेशक शिक्षा विभाग चूरू आदि ने निरीक्षण किया । रात्रि को शिविर ज्वाला का कार्यक्रम आयोजित है। प्रत्येक राजस्थानी सिंगर लोग लाइन लोक नृत्य आदि की प्रस्तुति दी जाएगी। बहुत ही शानदार रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्काउट गाइड लोकतंत्र का प्रदर्शन करते हुए अपनी सरकार कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे। निर्णायक की भूमिका में सत्यनारायण स्वामी, सुरेश चंद्र शर्मा, मदन सिंह रायका, गोविंद प्रसाद गौड़, विनोद कुमार मीणा, इंदुबाला वर्मा, निशा माली, सरोज पारीक, ललित वर्मा, सम्पत रैगर, नरेश राय, अरुणा शर्मा, राजेश बसेरा, मीनाक्षी अग्रवाल, मनीराम स्वामी, नारायण लाटा, मदन सिंह रायका, अजीत सिंह, राजेश बसेरा, रतनलाल घिंटाला, बलवंत सिंह, कैन्यालाल आदि की ओर से निर्णायक की भूमिका निभाई जा रही है