जयपुर के फैसल खान ने लेफ्टिनेंट बनकर बढ़ाया देश का मान

• फैसल के पिता सेवानिवृत्त कप्तान फारूख हुसैन भी भारतीय सेना में दे चुके हैं अपनी सेवाएं 

 •  युवाओं के प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक बने लेफ्टिनेंट फैसल खान


जयपुर। जयपुर के झोटवाड़ा निवासी फैसल खान सेना में लेफ्टिनेंट बन कर देश की रक्षा एवं सेवा में एक अपना शौर्य व पराक्रम दिखाने के लिए ढृढसंकल्पित होकर समाज युवाओं के असली नायक और मार्गदर्शक की भूमिका निभा  रहे हैं निश्चित रूप से फैसल खान ने नौजवानों में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने का काम किया गौरतलब है कि फैसल खान के पिता पहले ही भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं और कैप्टन के पद से रिटायर्ड हुए हैं।फैसल खान के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार में खुशियां मनाई जा रही है और पारिवारिक दोस्त एवं समाज के लोगों ने बधाई देना शुरु कर

दिया है। मुस्लिम समाज के युवाओं की प्रेरणा बने फैसल खान की माता फिरदोस जहां एक ग्रहणी है और अपने बेटे को एक काबिल ऑफिसर बनाने का सपना देख रही। खुदा ने उनका सपना पूरा कर दिया। फैसल खान के लेफ्टिनेंट बनने पर उनका परिवार, रिश्तेदार एवं उनके चाहने वाले गर्व महसूस कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट फैसल खान के नाना मोहम्मद अली खां फैसल को बचपन से ही भारतीय सेना में जाने की प्रेरित करते रहते थे। उल्लेखनीय है कि फैसल खान के साथ जयपुर के दीपक राज सिंह राठौड़, मानवेन्द्र सिंह शेखावत और आशुतोष राठौड़ भी लेफ्टिनेंट बने हैं। उल्लेखनीय है कि ओटीए गया बिहार में विगत शनिवार को टेक्नीकल एंट्री स्कीम कोर्स 40 और स्पेशल कमीशंड ऑफिसर 49 के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें इन्हें लेफ्टिनेंट की उपाधि से नवाजा जो कि अपने आप में गौरवमई और ऐतिहासिक क्षण रहा