सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर सैंकड़ों लोगों ने किया जयपुर में प्रदर्शन..

संयुक्त सचिव ने दिया समुचित आश्वासन
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सैंकड़ों लोग जयपुर में विधानसभा का घेराव करने के लिए गए। काॅमरेड रामनारायण रूलाणिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव ललित कुमार ने सुजानगढ़ जिले की मांग के लिए जयपुर में विधानसभा पर प्रदर्शन करने आए जनहित संघर्ष मोर्चा के लोगों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की और आश्वासन दिया कि इस बजट सत्र में अगर जिलों की घोषणा की जाती है तो सुजानगढ़ को जिला बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने अलग से ज्ञापन देकर बताया कि सुजानगढ़ क्षेत्र में उपखंड मुख्यालय से जिन किसानों की जमीनें कुर्की के लिए घोषित की गई है, उन्हें रद्द किया जाए। जिस पर संयुक्त सचिव ने कहा कि इस प्रकरण में नियमानुसार किसानों राहत प्रदान की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, एडवोकेट बनवारी लाल बिजारणियां, सभापति प्रतिनिधि मोहम्मद इदरीश गौरी, रामनारायण रूलाणियां, शिक्षक नेता गुरूदेव गोदारा, दीनदयाल गुलेरिया शामिल थे।
दोपहर में सैकड़ों की संख्या में पूरे सुजलांचल के सैकड़ों गांवों और नगर के वार्डों व विभिन्न पार्टियों व संगठनों के प्रतिनिधि गगनभेदी नारे लगाते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचे। लगातार 3 घंटे तक वहां पर प्रर्दशन व जनसभा की गई। जनसभा को संबोधित वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान के एकीकरण से पूर्व सुजानगढ जिला था और हम सरकार से मांग करते हैं सुजानगढ़ को जिला बनाकर खोया हुआ वैभव लौटाया जाए। सुजानगढ़ के अनेक गांवों की दूरी चूरू जिला मुख्यालय से 180 किलोमीटर तक है। सुजलांचल क्षेत्र के लोग पिछले सात दशकों क्षेत्र को जिला बनाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। राधेश्याम अग्रवाल, आदर्श जाट महासभा अध्यक्ष धर्मेन्द्र किलका, सेवानिवृत्त आईएएस राजेन्द्र नायक, प्रदीप तोदी, गांधी आश्रम के अध्यक्ष सुभाष मोदी, उपसभापति अमित मारोठिया, दीवानसिंह भानीसरिया, सुजला महासत्याग्रह समिति के किशोरदास स्वामी, एडवोकेट तिलोक मेघवाल, पीथाराम ज्याणी, कुंभाराम मेघवाल सडू, दीपक भास्कर, भंवरलाल पांडर, मंगलचंद सोनी, बनवारी लाल कुलहरी, मदनसिंह फौजी, कमल बिजारणियां, भाजपा नेता कमल दाधीच नेमीचंद बीरड़ा, रामलाल भाकर, सागरमल मेघवाल, रामकरण गुलेरिया सहित अनेक लोगों ने सभा को संबोधित किया। जयपुर से व्यवसायी रामकरण गुलेरिया, एडवोकेट ओमप्रकाश गोदारा, एडवोकेट परमेश्वर पिलानियां, विधार्थी उस्मान, सलीम सुजानगढ़ को जिला बनाने के इस प्रर्दशन में शामिल होकर धरने को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता महात्मा गांधी के वेशभूषा में आए भामाशाह पवन तोदी ने की। पिछले 383 दिन से सुजानगढ़ जिला बनाने और सुजानगढ़ व बीदासर को नहर जोड़ने सहित अनेक मांगों को लेकर सुजानगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने जारी धरने के समर्थन में 3 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक नेता गुरूदेव गोदारा ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि सुजानगढ़ जिला बनाए जाए यह लाखों लोगों के व्यापक हित की जायज मांग है। प्रर्दशन के दौरान बनवारी बिजारणियां व रामनारायण रूलाणियां के नेतृत्व में इंकलाब जिंदाबाद, सुजानगढ़ को जिला बनाना होगा बनाना होगा, सुजानगढ़ हो सुजला हमें चाहिए जिला, हम हमारा हक मांगते नहीं किसी से भीख मांगते, आवाज दो हम एक हैं..आदि नारे जोर शोर से लगाए गए। संचालन विजयपाल श्योराण ने किया। एडवोकेट गंगाधर मूंड, शिवपाल सिंह थालोड़, सहीराम बिजारणियां, पूनमचन्द मेघवाल, किशनलाल छरंग, मुमताज काजी, सलीम तेली, पवन भोजक, राजकुमार गोदारा, जयवीन घोटिया, बुद्धाराम गुलेरिया, लालूराम बिजारणिया, इन्द्रचन्द जांगिड़, संदीप बिजारणियां सहित सैकड़ों की संख्या में लोग प्रर्दशन में शामिल हुए। मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल ने जयपुर में सुजानगढ़ को जिला बनाओ प्रर्दशन में शामिल हुए समस्त बंधुओं का आभार जताया।