सौ दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन व प्रत्येक रविवार मच्छरों पर वार अभियान की जिला स्तरीय बैठक आयोजित सभी सरकारी कर्मचारियों का बनेगा आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट

सौ दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन व प्रत्येक रविवार मच्छरों पर वार अभियान की जिला स्तरीय बैठक आयोजित सभी सरकारी कर्मचारियों का बनेगा आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट


सवाई माधोपुर 24 मई। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो अभियानों को लेकर जिला स्तरीय बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक में दो अभियानों सौ दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन व हर रविवार मच्छरों पर वार अभियान के सफल आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को अवगत कराया कि आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट के लिए राज्य स्तर से सौ दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सभी चिकित्सा कार्मिकों, सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्मिकों का आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट यानि कि आभा आईडी बनाई जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि यह कैम्पैन जिले के लोगों के लिए बहुत ही अच्छी पहल है इसमें सभी को बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश प्रदान किए।
सीएमएचओ ने बताया कि जीवनशैली में बदलाव, शुद्व भोजन का अभाव, प्रदूषण एवं गैर संचारी रोगों के प्रारंभिक अवस्था में निदान एवं नियमित समुचित उपचार के अभाव के कारण 60 प्रतिशत से अधिक मृत्यु गैर संचारी रोग के कारण होती हैं जिसमें मुख्यत कार्डियोवस्कुलर डिजीज, सीओपीडी, क्रॉनिक किडनी डिजीज, डायबिटीज, लकवा एवं कैंसर है। पोस्ट कोविड काम्पिलिकेशन भी मुख्यत यही बीमारियां है। गैर संचारी रोगों की प्रारंभिक अवस्था में निदान एवं समुचित उपचार तथा बेहतर जीवनशैली अपनाने हेतु सौ दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पैन का चरणबद्व आयोजन किया जा रहा है।
तीन चरणों में आयोजित हो रहा कैम्पैन:- सौ दिवसीय फीट हैल्थ कैम्पेन के तीन चरण में आयोजित हो रहा है। प्रथम चरण 17 मई से 2 जून तक चल रहा है जिसमें चिकित्सा विभाग के सभी कार्मिकों का आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट बनाया जा रहा है दूसरा चरण 3 जून से 17 जून तक चलेगा। जिसमें सभी विभागों के कार्मिकों व तीसरे चरण में 18 जून से 20 अगस्त तक सम्पूर्ण जिले की 30 वर्ष से अधिक आयु की लक्षित जनसंख्या की स्क्रीनिंग की जायेगी।
आभा आईडी स्क्रीनिंग में यह होगी जांच:- सौ दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन के तहत आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट (आभा आईडी ) बनाने के दौरान बीएमआई(बाडी मैक्स इंडेक्स), ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच होगी। ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जायेगी। इसके लिये सभी चिकित्सा अधिकारीयों व पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया है। आभा आईडी में लाभार्थी की पूरी डिटेल होगी व आईडी कार्ड के माध्यम से कही भी उपचार लेने पर मरीज की पूरी हिस्ट्री चिकित्सक के पास रहेगी।
हर रविवार डेंगू पर वार:- मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा हर रविवार डेंगू पर वार अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए घरों में पानी जमा होने वाले स्थानों, बर्तनों और टूटे गमलों, घडों की सफाई करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक रविवार को मात्र 30 मिनिट का समय देना होगा। मनसून के दौरान व पश्चात् मलेरिया व डेंगू के रोगियों की संख्या में बढोतरी होती है। इसलिए इस अवधि में मच्छरों का टांसमिशन श्रंखला को तोडने के लिए मच्छररोधी गतिविधियां करवाने साथ साथ जन सहभागिता के माध्यम से हर रविवार मलेरिया पर वार अभियान चलाये जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
बैठक में उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, सहायक निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग रूबी अंसार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, एफसीएलओ प्राची जैन, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्थानीय निकाय, नागरिक सुरक्षा, पशुपालन, आयुर्वेद, पंचायती राज, समाज कल्याण, नर्सिंग काउंसिल, शिक्षा, राजस्थान रोडवेज के अधिकारी मौजूद रहे।