स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्टर अजय सिंह राठौड़ टोडी आये..

स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्टर अजय सिंह राठौड़ टोडी आये..

स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्टर अजय सिंह राठौड़ टोडी आये..रीक्षण-डिवाइडर पर कचरा न डालने के लिए की समझाइश..

गुढ़ागौड़जी- ग्राम पंचायत टोडी में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन राजस्थान के डायरेक्टर आईएएस अजय सिंह राठौड़ आये। उन्होंने यहां स्वच्छता को लेकर लोगों सेचर्चा की। सार्वजनिक सौचालय व ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान सरपंच झिमकोरी देवी ने उन्हें कचरा निस्तारण के लिए जमीन की आ रही समस्या के बारे भी अवगत कराया। 
वीडियो मैना जेफ ने बताया कि डायरेक्टर राठौड़ के साथ जिला कॉर्डिनेटर सुमन चौधरी,  बीडीओ लाल चंद कनवा, पीईओ सुभाष स्वामी, जेईएन मांगीलाल भी आये। 
इन्होंने ग्राम पंचायत का निरीक्षण करने के बाद लुहारों के चौक बने सार्वजनिक सौचालय का भी निरीक्षण किया। डिवाइडर पर पड़े कचरे को अस्थाई रूप से हटवाकर लोगों से यहां कचरा नहीं डालने का आग्रह किया। साथ ही माइक से ग्राम पंचायत ने एलाउंस भी कराया कि कोई यहां कचरा डालेगा तो उसके खिलाफ जुर्माना तय किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास मुंड ने डायरेक्टर को बताया कि पंचायत को स्थायी रूप से कचरा निस्तारण के लिए जगह आवंटन नहीं की जा रही है। इसके लिए 2021 से फाइल सरकारी दफ्तरों में अटकी है। गत दिनों जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 
बॉक्स-
ग्राम पंचायत ने की साफ सफाई 
टोडी ग्राम पंचायत के डिवाइडर पर लगे कचरे के ढेर अब आपको दिखाई नहीं देंगे। दैनिक भास्कर में फ़ोटो समेत खबर प्रकाशित होने के बाद ग्राम पंचायत ने एक बारगी इस कचरे को अस्थायी रूप से हटा दिया है। साथ ही लोगों से भी आग्रह किया है कि वे यहां कचरा न डाले। हालांकि जब तक ग्राम पंचायतों को भी कचरा निस्तारण के लिए जगह अलॉट नहीं हो जाती तब तक यह समस्या फिर देखने को मिल सकती है।