Colorful programs on Sawai Madhopur Foundation Day

Colorful programs on Sawai Madhopur Foundation Day


महाआरती में गणेश जी से की जनता की खुशहाली की कामना
रन फोर सवाई माधोपुर में दौडे नागरिक
सवाई माधोपुर, 19 जनवरी। त्रिनेत्र गणेष के चरणों में बसे सवाई माधोपुर का 260 वां स्थापना दिवस गुरूवार को उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित सवाई माधोपुर स्थापना दिवस के सवाई माधोपुर उत्सव कार्यक्रम में रन फार सवाई माधोपुर मैराथन, त्रिनेत्र गणेश की महा आरती सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए।
इसके पश्चात नगर परिषद् परिसर में स्थित सवाई माधोपुर के संस्थापक महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारियों ने माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नगर परिषद् सभापति विमल चन्द महावर ने सवाई माधोपुर के नागरिकों को शहर की पहचान को और अधिक समृद्ध बनाने का आग्रह किया। उन्होंने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए सबकों मिलकर इस अभियान में भागीदारी निभाने की बात कहीं।
रन फोर सवाई माधोपुर में दौडे नागरिक:- सवाई माधोपुर उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों में प्रातः 8 बजे रन फोर सवाई माधोपुर दौड को जिला कलक्टर सुरेष कुमार ओला ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ हम्मीर सर्किल से शुरू होकर कृषि उपज मण्ड़ी समिति के गेट पर जाकर सम्पन्न हुई। विथार्थियों, खिलाड़ीयों, होटल व्यवसाय से जुडें लोगों सहित आम नागरिकों ने भी भाग लिया के साथ जिला कलक्टर, तहसीलदार सवाई माधोपुर हरेन्द्र सिहं, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी एवं प्रशासन के अधिकारियों ने भी रन फोर सवाई माधोपुर दौड में भाग लिया।
त्रिनेत्र गणेश की महाआरती में की खुशहाली की कामना:- प्रातः 9 बजे रणथम्भौर किले स्थित त्रिनेत्र गणेश की महा आरती का कार्यक्रम हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, नगर परिषद् सभापति विमल चन्द महावर, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा सहायक निदेषक पर्यटन मधूसूदन सिंह चारण, सहायक निदेषक सूचना एवं जनसंपर्क हेमन्त सिंह सहित प्रशासन के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर भगवान गणेश की पूजा की। महा आरती में जिले के नागरिकों की खुशहाली की कामना की गई।
फोटो प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया सवाई माधोपुर का वैभव:- सवाई माधोपुर उत्सव के तहत राजीव गांधी प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ सूरज सिंह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा प्रदर्शनी में सवाई माधोपुर के ऐतिहासिक, धार्मिक, पर्यटन, वन्यजीवों एवं प्राकृतिक संसाधनों के प्रदर्शन की सराहना की। फोटो प्रदर्शनी के दौरान सवाई माधोपुर जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक, पर्यटन एवं वन्यजीवों पर आधारित चित्रों के संकलन स्टनिंग सवाई माधोपुर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर उपवन संरक्षक संग्राम सिंह कटियार व मानस सिंह, सहायक वन संरक्षक अरूण शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
शोभा यात्रा में झांकियों ने मोहा मन, उमडी भीड:- सवाई माधोपुर उत्सव के तहत सवाई माधोपुर शहर के दण्डवीर बालाजी से मुख्य बाजार होते हुए राजबाग मैदान तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रस्तुतियों के साथ शोभा यात्रा को अतिािक्त जिला कलक्टर, एवं नगर परिषद सभापति सहित अन्य अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
शोभा यात्रा में महिलाओं की कलश यात्रा भी शोभायात्रा की शोभा बढा रही थी। इस दौरान शहर की छतों पर मौजूद आम नगारिकों ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की। शहर के मुख्य रास्तों से गुजरती हुई यह शोभा यात्रा राजबाग मैदान पहुंची।
फोटो कैप्षन:- 19 पीआरओ 1 एवं 2 त्रिनेत्र गणेष जी की आरती करते अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी।
फोटो कैप्षन:- 19 पीआरओ 3 फोटो प्रदर्षनी का फीता काटकर उद्घाटन करते अतिरिक्त जिला कलक्टर।
फोटो कैप्षन:- 19 पीआरओ 4 एवं 5 राजीव गांधी प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित फोटो प्रदर्षनी का अवलोकन करते अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी।
फोटो कैप्षन:- 19 पीआरओ 6 नगर परिषद् परिसर में सवाई माधोपुर के संस्थापक महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा माल्यार्पण करते हुए।
फोटो कैप्षन:- 19 पीआरओ 7 रन फोर सवाई माधोपुर को हरी झण्ड़ी दिखाते हुए।
फोटो कैप्षन:- 19 पीआरओं 8 व 9 शहर के मुख्य मार्ग से निकलती शोभा यात्रा।