खिलाड़ियों के मान - सम्मान के साथ नहीं होगा कोई समझौता - डॉ. कृष्णा पूनिया

खिलाड़ियों के मान - सम्मान के साथ नहीं होगा कोई समझौता - डॉ. कृष्णा पूनिया


कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में शहीद स्मारक पर धरना देकर जताया विरोध
जयपुर। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद ब्रज भूषण सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी के विरोध में दिल्ली के जंतर - मंतर में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के द्वारा दिये जा रहे धरने के समर्थन में गुरूवार को पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में प्रदेश के खिलाड़ियों की ओर से शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध व्यक्त किया गया।
डॉ. कृष्णा पूनिया ने कहा कि किसी भी खेल महासंघ की ओर से महिला खिलाड़ियों के साथ किया जाने वाला शर्मनाक व्यवहार अशोभनीय व निन्दनीय है। यह कृत्य खिलाड़ियों की प्रतिभा को दबाने वाला है। भारतीय कुश्ती महासंघ की इस तरह की कार्यशैली से खिलाड़ियों को काफी दुख पहंुचा है। इससे कुंठित होकर खिलाड़ियों ने खेल से दूरी बनाने तक का फैसला लिया है। जो मन को काफी दुखी करता है।
डॉ. पूनिया ने भारत सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हीरानंद कटारिया, द्वोणाचार्यी अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया, राजस्थान बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष महेन्द्र लुणीवाल, नरेन्द्र बाटड़ सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौजूद थे।