अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर विशेष जन चेतना कार्यक्रम आयोजित
सवाई माधोपुर, 24 मई। भारत सरकार द्वारा 21 जून 2023 को मनाए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित सिद्धी विनायक रिसोट के परिसर में सवाई माधोपुर जिले के ग्राम विकास अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर विशेष जन चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में विभिन्न योगासनों, प्राणायामों व मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा ने उपस्थित सभी ग्राम विकास अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि तन व मन की शान्ति एवं सामंजस्य के लिए योग जीवन में जरुरी हैं। उन्होने कहा कि नियमित रूप से आसन-प्राणायाम एवं ध्यान से हम मानसिक तनाव, एन्जायटी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, थायराइड, मोटापा इत्यादि रोगों पर विजय पा सकते हैं।
कार्यक्रम में योग शिक्षक मोहनलाल कौशिक एवं पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी रजत भारद्वाज ने योग शिविर में उपस्थित सभी ग्राम विकास अधिकारियों को विभिन्न आसन-प्राणायाम एवं योगाभ्यास करवाया।
कार्यक्रम में जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी व योग प्रभारी आशाराम मीणा ने स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए योग को अत्यन्त आवश्यक बताया। उन्होने आमजन को योग के महत्व की जानकारी दी।
इस अवसर पर योग के महत्व पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। ब्यूरो के नेमीचन्द मीना द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों व ग्राम विकास अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।