सीएमएचओ ने किया चिकित्सा संस्थानो का औचक निरीक्षण
सवाई माधोपुर, 18 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने मंगलवार को खण्डार के उपस्वास्थ्य केन्द्र हलोंदा, उपस्वास्थ्य केन्द्र दुमोदा, सीएचसी फलौदी एवं पीएचएसी लहसोड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शक्ति दिवस के अंतर्गत आयरन की दवा की सप्लाई बच्चों तक वितरण एवं खून की कमी वाले बच्चों की पहचान कर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश संबंधित को प्रदान किए।
इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत की जा रही स्क्रीनिंग और आयुष्मान भारत एकाउंट बनाने के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश एएनएम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से टीकाकरण कार्यक्रम एवं परिवार कल्याण साधनों के वितरण की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने पीएमजेवाई इकेवाईसी एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शेष रहे लाभार्थियों का जल्द से जल्द पंजीयन करने के निर्देश दिए।