चार सौ बालिकाओं को  निःशुल्क स्वेटर वितरित 

चार सौ बालिकाओं को  निःशुल्क स्वेटर वितरित 


फुलेरा (राजकुमार देवाल) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम करणसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को लायंस क्लब हवामहल जयपुर व नवनिर्माण  एवं पर्यावरण केंद्र केशा का बास संस्था की ओर से निःशुल्क स्वेटर वितरण किए गए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉक्टर नंदलाल डिसानिया ने कहा कि नर सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। समारोह में लायन अंकित खंडेलवाल अध्यक्ष, लाइन प्रकाश रावत सचिव, लायन नामित माथुर कोषाध्यक्ष, लायन कैलाश खंडेलवाल प्रोग्राम अधिकारी, लायन एमके भार्गव, लाइन जयंत कुमार शर्मा, लायन अनुरोध अग्रवाल, डॉ राहुल भार्गव, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा, संस्था के मंत्री  हीरालाल शास्त्री, उपसरपंच श्रवण लाल मीणा, वार्ड पंच नेमीचंद यादव, मदनलाल जटवाल, कल्याण  ओला,  कैलाश चंद मीणा,मालीराम कनवाडिया,लालाराम ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान लायन क्लब जयपुर हवा महल ने  निशुल्क ई मित्र संचालन के लिए नवनिर्माण एवं पर्यावरण संस्था को कंप्यूटर और लैपटॉप देने की घोषणा की। संस्था नवनिर्माण पर्यावरण केंद्र ने विद्यार्थियों की लिए निशुल्क ऑनलाइन आवेदन सुविधा देने कि घोषणा की। इस दौरान लायंस क्लब द्वारा 400  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करणसर, महात्मा गांधी राजकीय उच्च कन्या शाला करणसर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरसीकाबास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलिया व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केशाकाबास के स्कूल कि छात्रों को 400 स्वेटर निःशुल्क वितरण किए गए।