जयपुर में जेडीए का अवैध कॉलोनियों पर बड़ा एक्शन
जयपुर, 25 अक्टूबर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जोन-12 में करीब 44 बीघा निजी कृषि भूमि पर बनी पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इन कॉलोनियों को बिना स्वीकृति और भू-रूपांतरण के बसाने का प्रयास किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि साँचोंती, चंपापुरा, मुन्डोता, और कालवाड़ रोड पर निर्मित ‘‘दिव्या एनक्लेव 13’’, ‘‘नारायण सागर’’, ‘‘कालवाड़ वाटिका’’, ‘‘आजाद नगर’’ और ‘‘विकास नगर’’ नामक कॉलोनियों में अवैध निर्माण किए गए थे, जिन्हें प्रारंभिक स्तर पर ही ध्वस्त कर दिया गया।
जोन-पीआरएन-नोर्थ में भी जानकी विहार प्लॉट ए-23 पर सेटबैक का उल्लंघन करते हुए बनी अवैध बालकनी को तोड़ा गया। प्रवर्तन टीम ने जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से सभी निर्माणों को गिराया। जेडीए ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध अतिक्रमण की जानकारी हेल्पलाइन नंबरों पर दें ताकि कार्रवाई को और मजबूत किया जा सके।