सड़क किनारे खुला कुआं दे रहा है हादसों को न्योता ढका जाए तो मिले राहत की सांस

सड़क किनारे खुला कुआं दे रहा है हादसों को न्योता   ढका जाए तो मिले राहत की सांस

जमवारामगढ़ । उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत थौलाई में सड़क किनारे खुला कुआं हादसे को न्योता दे रहा है। जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि थौलाई मोड से थौलाई गांव व आसपास के गांवों में जाने वाली प्रमुख सड़क मार्ग के किनारे पर एक गहरा सूखा खुला कुआं हादसा होने का न्योता दे रहा है। इस सड़क मार्ग से दिनभर में करीब हजारों लोग गुजरते हैं। जिनको हादसे का डर बना रहता है। इसके पास में ही खतरनाक घुमाव है जिससे अचानक साधन आने से हादसा होने का डर बना रहता है। कुएं की दिवार सड़क निर्माण होने से सड़क के बराबर हो गई है जिससे अब कुएं में गिरने का डर बना रहता है। इसके बारे में कई बार पंचायत प्रशासन को अवगत करा दिया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

*_इनका कहना*_

सुखा कुआं निजी खातेदारी जमीन में है,सड़क किनारे खुले कुएं के लिए तहसीलदार, वीडीओ को सुचना दे रखी है लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला है, कुएं के चारों तरफ सुरक्षा दिवार लगाने के लिए सामग्री भी मंगवा रखी है । 

रामस्वरूप मीणा

सरपंच ग्राम पंचायत थौलाई

सड़क किनारे खुआ कुआं निजी खातेदार का है तो उसके लिए सुरक्षा दिवार लगाने का कार्य तहसील के द्वारा होगा उसके लिए तहसीलदार को बोल दिया गया था ,फिर भी तहसीलदार को एक बार और अवगत करवा दिया जायेगा। 

रमेश चंद मीणा

विकास अधिकारी

पंचायत समिति आंधी