समीक्षा के नाम पर विकास कार्यों को रोका गया: मनोज मेघवाल

समीक्षा के नाम पर विकास कार्यों को रोका गया: मनोज मेघवाल


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सालासर रोड से लेकर शंभू खां के चबूतरे तक बनने वाली 2 किलोमीटर सड़क का विधायक मनोज मेघवाल ने शिलान्यास किया। इस दौरान सभापति नीलोफर गौरी, उप सभापति अमित मारोठिया, विद्याधर बेनीवाल, इदरीश गौरी आदि लोग मौजूद रहे। पार्षद इकबाल खान के नेतृत्व में लोगों ने विधायक का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि 2023 में यही यह सड़क स्वीकृत हो चुकी थी, लेकिन सरकार बदलते ही समीक्षा के नाम पर विकास कार्यों को रोक दिया गया, जिसके कारण विकास कार्यों में देरी हुई और अनावश्यक व्यय भी बढ़ा है। मेघवाल ने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली सम्पर्क सड़कों को पक्का किया जा रहा है, ताकि मुख्य सड़कों पर ज्यादा यातायात का भार नहीं पड़े और दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कार्यक्रम में सभापति निलोफर गौरी ने कहा कि आम जनभावनाओं को साथ लेकर विकास कार्य करवाने के प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि डेनेज का प्रोजेक्ट एक साल पहले ही स्वीकृत हो चुका है, जिसका जल्द टेंडर होगा, ऐसी हम उम्मीद करते हैं और जनता को बरसाती जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी। उप सभापति अमित मारोठिया ने कहा कि समीक्षा के नाम पर कामों को देर से करना गलत बात है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पार्षद ईकबाल खान ने कहा कि प्रत्येक सफल पुरूष के पीछे नारी होती है, उसी प्रकार सफल सभापति की सफलता के पीछे उनके पति इरशाद गौरी की मेहनत है। कार्यक्रम में पार्षद आसिफ खां नसवाण, अमजद खान, लियाकत खान, सफी खां, युनूस खां हाशमखानी, जिला उपाध्यक्ष शाहिद खान आदि का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम मेुं पार्षद ईकबाल खान ने होली धोरा में टंकी बनवाए जाने की मांग की। इस अवसर पर सहायक अभियंता हरी गोपाल, कनिष्ठ अभियंता, तनु प्रजापत, सलीम गौरी, नूर मोहम्मद खान, मुकुल मिश्रा, दाउद काजी, रामनिवास गुर्जर, कैलाश चंदेलिया आदि मौजूद रहे।