वाल्मीकि बस्ती के पम्प हाउस से पानी निकासी बाधित

वाल्मीकि बस्ती के पम्प हाउस से पानी निकासी बाधित


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़। स्थानीय वाल्मिकी बस्ती स्थित पम्प हाउस से पानी की निकासी के लिए सालासर रोड़ की ओर जाने वाली पाईप लाईन पम्प के पास ही लीक है, जिसके कारण चार-पांच दिनों से पानी निकासी कम हो पा रही है। इस बारे में ठेकेदार अशोक ने बताया कि दो पम्प हैं, लेकिन पाईप लाईन एक ही डाली हुई है, अगर कोई अतिरिक्त पाईप लाईन होती, तो उससे पानी की निकासी हो जाती। लेकिन अब लीकेज वाली पाईप लाईन से पानी निकासी केवल 20 प्रतिशत ही सफल हो रही है। वार्ड न. 45 के पार्षद तरूण सियोता ने बताया कि दीवाली के दिनों में सुबह-सुबह हमारी गलियों में गंदा पानी पसर रहा था। क्योंकि जलदाय विभाग की सप्लाई खुलते ही ढ़ाई में स्थित तलाई के आस-पास की गलियों में पानी फैल जाता है। तरूण सियोता ने बताया कि नगरपरिषद प्रशासन को बार-बार फोन करके कहा है, लेकिन ठेकेदार को पूरी व्यवस्थाएं नहीं दी जा रही हैं, जिसके कारण लीकेज ठीक नहीं हो पा रहा है और पानी निकासी बाधित हो रही है। पार्षद तरूण सियोता ने बताया कि तलाई में अत्यधिक गंदगी और कूड़ा करकट भरा हुआ है, जिसकी साफ-सफाई होना भी आवश्यक है। दूसरी ओर इस मामले में सभापति निलोफर गौरी ने बताया कि मुझे इस मामले की जानकारी अभी मिली है। सोमवार को सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश स्वामी को मौके पर भेजकर समस्या का समधान करवा दिया जाएगा।बता दें कि यहां से पानी की निकासी सालासर रोड़ की ओर की जाती है।