नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
सुमेरपुर। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ पाली ने नईं दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शिष्टाचार एवं मुलाकात के दौरान विकसित भारत शिल्पकार, देश में डिजिटल क्रांति के अग्रदूत एवं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आर्शीवाद लिया। राज्यसभा सांसद एवं राजस्थान के नवनियुक्त अध्यक्ष राठौड ने जननायक नेता प्रधानमंत्री मोदी
से प्राप्त नवदायित्व की शुभकामनाओं के लिए आभार जताया तथा संगठन को नई ऊंचाई पर ले जाने की प्रतिबद्धता जाहिर की। मुलाकात के दौरान राठौड़ ने प्रधानमंत्री से काफी देर तक चर्चा की और राजस्थान में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आशीर्वाद एवं प्रेरणा ली।