शिवगंज पुलिस का ऐसा मामला इसे देखकर आप इस पुलिस को जनता कि रक्षक कहेंगे या ब्लैकमेलर पढ़े पूरी खबर

सुमेरपुर। सिरोही जिले के शिवगंज पुलिस थाने का एक अनोखा मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों द्वारा खुद ट्रैक्टर ट्रोली में बजरी भरकर जब्त करने की खबर तथा सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले बोले एसपी ने कहा कि मुझे नहीं थी पुरे मामले की जानकारी। इस मामले में जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामला इस प्रकार है कि माफिया इस कार्य को करें तो अलग बात है, लेकिन अब पुलिस खुद बजरी खनन करने में जुटी हुई हैं।
शिवगंज पुलिस का अनोखा खेल ऐसे कैसे किया पुलिस ने किया,,?? ऐसी पुलिस की क्या मजबूरी थी जो खुद बजरी खनन करते दिखाई दे रहे हैं। 
सड़क पर चलते ट्रैक्टर ट्राली को खुद पुलिस नदी में लें जाकर बजरी खनन किया और ट्रैक्टर ट्राली को थाना में लाया। इधर इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर वाले ने किया अवैध खनन किया। जबकि 
सोसल मीडिया पर पुलिस नदी में पुलिसकर्मी बजरी भरते विडियो वायरल जमकर वायरल हो रहा है।
जांच का विषय

वायरल वीडियो की जयपुर टाइम्स पुष्टि नहीं कर सकता है। परंतु वीडियो में स्पष्ट पुलिसकर्मी बजरी खनन करते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में कोन कौन सही और ग़लत है यह जांच का विषय है, इसका जवाब पुलिस के पास ही है।