अवैध खनन पर सख्त रुख के साथ भजनलाल सरकार ने खनन नीलामी में रचा इतिहास

अवैध खनन पर सख्त रुख के साथ भजनलाल सरकार ने खनन नीलामी में रचा इतिहास

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री और खान मंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य ने मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी में देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक, राज्य के माइंस एवं भूविज्ञान विभाग ने 32 मेजर मिनरल ब्लॉकों की सफल नीलामी कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। प्रमुख शासन सचिव टी. रविकान्त के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जबकि वैध खनन को बढ़ावा देने के लिए पारदर्शी ई-नीलामी प्रक्रिया अपनाई गई है। 

राजस्थान में पहली बार दो सोने की खानों में से एक की माइनिंग लीज और दूसरी की कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी की गई। खान मंत्रालय की प्रगति रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक 419 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी हुई है, जिनमें से 86 ब्लॉक राजस्थान में हैं, जो किसी भी अन्य राज्य से अधिक है। 

मुख्यमंत्री शर्मा ने अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं और नीलामी के लिए अधिक से अधिक ब्लॉकों की तैयारी पर जोर दिया है। इस वर्ष राज्य में लाइमस्टोन के 22, गोल्ड के एक और आयरन ओर के 5 ब्लॉकों की नीलामी हो चुकी है, जिससे राजस्थान ने खनन नीलामी में देश में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है।