Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
जयपुर | सांगानेर स्थित कोहिनूर हॉल में सुन्नी दावते इस्लामी जयपुर द्वारा 'पुर सुकून जिंदगी कैसे गुजारे' विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में देशभर से आए इस्लामी विद्वान और विशेषज्ञ शामिल हुए, जिन्होंने कुरआन और हदीस की रोशनी में शांतिपूर्ण जीवन यापन के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि और सुन्नी दावते इस्लामी के अमीर हजरत मौलाना मोहम्मद शाकिर अली नूरी साहब (मुंबई) ने अपने व्याख्यान में बताया कि कुरआन और हदीस के अनुसार संपूर्ण जीवन व्यवस्था कैसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में इंसान किस तरह से जीवन यापन कर रहा है और उसे कैसे सुधारना चाहिए।
मुफ्ती अब्दुस्सत्तार रजवी साहब की सरपरस्ती और मौलाना सैय्यद मोहम्मद कादरी साहब की निगरानी में आयोजित इस सेमीनार में बड़ी संख्या में आमजन ने हिस्सा लिया और विद्वानों के व्याख्यान को ध्यान से सुना। उन्होंने अपना जीवन कुरआन और हदीस की रोशनी में व्यतीत करने का संकल्प लिया।
प्रमुख इस्लामी स्कॉलर रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में देशभर से आए कई इस्लामी स्कॉलर और विद्वान शामिल हुए, जिनमें मुफ्ती गुलाम मुस्तफा, मौलाना अकरम रजा, मौलाना मुलाजिम रजा, मौलाना उस्मान, मौलाना अंसार, मौलाना मिंजार, मौलाना इरफानुल कादरी, मौलाना अमीन रजा, काशिफ रजा, मुख्तार आलम, तुफैल रजा, अब्दुल लतीफ, कारी शकील अशरफी, सैय्यद अकील नूरी, मोहम्मद अली अंसारी, सोहैल अशरफी, एजाज हबीबी, और मोहम्मद आमिर आदि शामिल थे।
कार्यक्रम का समापन सलातो सलाम और दुआ के साथ हुआ। हाजी नवाब कागजी, हाजी खालिद कागजी, और हाजी सईद कागजी ने सभी आगंतुकों का इस्तकबाल किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
Jaipur Times Mar 11, 2025 0
Jaipur Times Jan 6, 2025 0
Jaipur Times Dec 14, 2024 0
कंस्ट्रक्शन केमिकल्स में अग्रणी कंपनी मापिसा ने पंजाब में अपने व्यवसाय की शुरुआत...