श्रीराम कथा कार्यालय का उदघाटन, महाकुंभ का लाभ उठाने का आह्वान

श्रीराम कथा कार्यालय का उदघाटन, महाकुंभ का लाभ उठाने का आह्वान


जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर(निसं.)। शहर के आथुना बाजार में संत दयनाथ जी महाराज व राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष केशरी चंद शर्मा ने प्रयाग महाकुंभ में आयोजित श्री राम कथा कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी व।बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दयानाथ जी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के अवसर पर स्नान व राम कथा श्रवण का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को वहां जाकर पुण्य का लाभ लेना चाहिए। केसरी चंद शर्मा ने कहा कि सनातन संस्कृति में कुंभ स्नान का महत्व अद्वितीय है और हमारी सनातन परंपरा पूर्णतया वैज्ञानिक व तर्कसम्मत है। हम सबको इसके प्रचार प्रसार व इसमें वर्णित तीर्थ स्नान उत्सवों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन के तहसील अध्यक्ष भरत गौड़ ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सरदारशहर के पंडित कैलाश चौमाल प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगीतमय राम कथा का वाचन करेंगे और कुंभ मेले में सरदारशहर के भक्तों के लिए निशुल्क रहने व खाने की व्यवस्था की गई है। इस कार्य के प्रचार प्रसार के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया गया है ताकि लोग वहां पर आकर अपना पंजीयन करा सकें व कुंभ मेले में प्राप्त सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर  जितेन्द्र राजवी, बजरंग लाल दीक्षित, अशोक पारीक, सुरेंद्र सहल, नारायण नाथोलिया, हनुमान शर्मा, सुरेश लाटा, विपुल शर्मा, विष्णु गौड़, सोनू, महावीर माली, प्रदीप दीक्षित, सुनील मिश्रा, महेंद्र शर्मा, नरेंद्र राजपुरोहित, ताराचंद शर्मा, बजरंगलाल भाट, तपेश मिश्र, तोलाराम पारीक, शिवभगवान बागड़ी, मीनालाल माली, रामकुमार माली सहित अनेक धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित रहें।