बूचड़खानों व मांस की दुकानों का सर्वे, पंजीकरण नहीं तो नोटिस: जिला पशु क्रूरता समिति की बैठक  

बूचड़खानों व मांस की दुकानों का सर्वे, पंजीकरण नहीं तो नोटिस: जिला पशु क्रूरता समिति की बैठक  


अलवर। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम मुकेश कायथवाल की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 14 से 30 जनवरी तक आयोजित होने वाले पशु कल्याण पखवाड़े के तहत विभिन्न जागरूकता व राहत गतिविधियों की योजना बनाई गई।  
अधिकारी ने निर्देश दिए कि शहर में बूचड़खानों व मांस की दुकानों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और पंजीकरण नहीं होने पर नोटिस जारी किया जाए। साथ ही सरिस्का क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने और नियमित मॉनिटरिंग पर जोर दिया गया।  
मकर संक्रांति पर चीनी मांझे व सुबह-शाम पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगाने, गणतंत्र दिवस व सर्वोदय दिवस पर मांस बिक्री रोकने और धर्म के नाम पर पशु बलि पर नियंत्रण के निर्देश दिए गए। पखवाड़े के तहत पशु कल्याण शिविर, जनजागरूकता रैलियां, प्रतियोगिताएं और घायल पक्षियों के इलाज के लिए विशेष शिविर आयोजित होंगे।