भानोत बाईपास से 25 साल पुराने अतिक्रमण हटे, सोडावास-अजरका स्टेट हाईवे अब पूरी तरह चालू
खैरथल-तिजारा:
सोडावास-अजरका स्टेट हाईवे के भानोत बाईपास पर 25 वर्षों से बाधित 100 मीटर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जिला कलेक्टर किशोर कुमार के निर्देश पर 30 दिसंबर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट के नेतृत्व में राजस्व और पीडब्ल्यूडी विभाग ने अतिक्रमण हटाया। क्षेत्र में तीन पक्के मकान और तीन स्थानों पर टीन शेड अतिक्रमण के रूप में थे।
50 करोड़ की लागत से हुआ सुदृढ़ीकरण:
60 किमी लंबे हाइवे का सुदृढ़ीकरण जुलाई 2023 में लगभग पूरा हो गया था, लेकिन भानोत बाईपास पर अतिक्रमण के कारण 100 मीटर का कार्य रुका हुआ था। अब 120 मीटर सीसी रोड का निर्माण कर यातायात सुचारू कर दिया गया है।
ग्रामीणों को राहत:
भानोत गांव में जाम की समस्या समाप्त होने से ग्रामीणों में हर्ष है। अधूरे निर्माण के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का अंत हुआ। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
कार्यवाही में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार बलाई, डिप्टी एसपी राजेंद्र सिंह और तहसीलदार लोकेश चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।